LIC ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, 52 हफ्ते के टॉप पर शेयर; 7.5 लाख करोड़ के पार मार्केट कैप
Advertisement

LIC ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, 52 हफ्ते के टॉप पर शेयर; 7.5 लाख करोड़ के पार मार्केट कैप

LIC Market Cap: एलआईसी की तरफ से त‍िमाही नतीजों का ऐलान क‍िये जाने के बाद बीमा कंपनी का शेयर 6.15 परसेंट की तेजी के साथ 1,175 रुपये पर पहुंच गया. बीमा कंपनी का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ पहुंचने से न‍िवेशकों की भी चांदी हो गई.

LIC ने फ‍िर बनाया र‍िकॉर्ड, 52 हफ्ते के टॉप पर शेयर; 7.5 लाख करोड़ के पार मार्केट कैप

LIC Share Dividend: लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया (LIC) का शेयर प‍िछले कुछ द‍िनों से नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेयर में 6 परसेंट से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. शेयर में तेजी बीमा कंपनी की तरफ से 31 दिसंबर, 2023 को खत्‍म हुई त‍िमाही के नतीजे घोष‍ित क‍िये जाने के बाद देखी जा रही है. एलआईसी (LIC) मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 49 परसेंट का इजाफा दर्ज क‍िया है. कंपनी ने तीसरी त‍िमाही में 9,444 करोड़ रुपये का प्रॉफ‍िट दर्ज क‍िया. एक साल पहले इसी सतय यह 6,334 करोड़ रुपये था.

1,175 रुपये तक गया एलआईसी

त‍िमाही नतीजों की घोषणा के बाद शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 6.15 प्रतिशत उछलकर 1,175 रुपये पर पहुंच गया. इससे कंपनी का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इससे पहले गुरुवार के सत्र में शेयर 1,106.25 रुपये पर क्‍लोज हुआ था. एलआईसी एचडीएफसी बैंक के बाद चौथी सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप वाली ल‍िस्‍टेड कंपनी है. एलआईसी का शेयर मार्च 2023 के 52 हफ्ते के लोअर लेवल 530.20 रुपये से 120 परसेंट से ज्‍यादा बढ़ गया है.

स्टॉक अपने इश्‍यू प्राइस 949 रुपये से भी 24 परसेंट ऊपर पहुंच गया है. वहीं पॉलिसीहोल्‍डर्स को 889 रुपये पर शेयर अलॉट क‍िया गया था, उससे यह 32 प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है. एलआईसी (LIC) की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम 4.67 प्रतिशत बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले 1.11 लाख करोड़ रुपये थी.

एलआईसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने शेयरहोल्‍डर के लिए 10 रुपये की फेस वैल्‍यू पर 40 परसेंट यानी एक शेयर पर 4 रुपये का ड‍िव‍िडेंड देने का फैसला किया है. ड‍िव‍िडेंड का भुगतान अगले 30 दिन में कर दिया जाएगा. एलआईसी के शेयर का प‍िछले 52 हफ्ते का लो लेवल 530 रुपये है. वहीं इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,175 रुपये है.

Trending news