Petrol-Diesel पर नहीं घटेगा टैक्स, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बताई वजह, कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा
Advertisement
trendingNow1966568

Petrol-Diesel पर नहीं घटेगा टैक्स, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बताई वजह, कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘यदि मुझ पर ऑयल बॉन्ड का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की स्थिति में होती. पिछली सरकार ने ऑयल बॉन्ड जारी कर हमारा काम मुश्किल कर दिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को अब तक के सबसे उच्चस्तर पर पहुंचे पेट्रोल, डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कमी के लिये इक्साइज ड्यूटी में कटौती से इनकार कर दिया. इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इन ईंधनों पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किये जा रहे भुगतान के कारण उनके हाथ बंधे हुए हैं. 

  1. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी नहीं होगी कम
  2. तेल बॉन्ड के ब्याज के बोझ तले दबी सरकार
  3. UPA ने लागत से कम पर बेचा पेट्रोल-डीजल
  4.  

UPA ने लागत से कम पर बेचा पेट्रोल-डीजल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली UPA सरकार में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और केरोसिन की बिक्री उनकी वास्तविक लागत से काफी कम दाम पर की गई. तब की सरकार ने इन ईंधनों की सस्ते दाम पर बिक्री के लिये कंपनियों को सीधे सब्सिडी देने के बजाय 1.34 लाख करोड़ रुपये के तेल बॉन्ड जारी किए थे. उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गये थे. ये तेल बॉन्ड अब मैच्योर हो रहे हैं. सरकार इन बॉन्ड पर ब्याज भी दे रही है.

ऑयल बॉन्ड पर इतना जा रहा ब्याज

सीतारमण ने कहा, ‘यदि मुझ पर ऑयल बॉन्ड का बोझ नहीं होता तो मैं ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की स्थिति में होती. पिछली सरकार ने ऑयल बॉन्ड जारी कर हमारा काम मुश्किल कर दिया. मैं यदि कुछ करना भी चाहूं तो भी नहीं कर सकती क्योंकि मैं काफी कठिनाई से ऑयल बॉन्ड के लिये भुगतान कर रही हूं.’ सीतारमण ने कहा कि पिछले सात सालों के दौरान तेल बॉन्ड पर कुल मिलाकर 70,195.72 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि 1.34 लाख करोड़ रुपये के जारी तेल बॉन्ड पर केवल 3,500 करोड़ रुपये की मूल राशि का भुगतान हुआ है और शेष 1.30 लाख करोड़ रुपये का भुगतान 2025-26 तक किया जाना है.

यह भी पढ़ें; रेल मंत्री को मिला पासवान का बंगला, पशुपति को अलॉट हुआ शरद यादव का आवास

सरकार की टैक्स वसूली में बढ़ोतरी

वित्त मंत्री ने कहा, सरकार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 10,000 करोड़ रुपये, 2023-24 में 31,150 करोड़ रुपये और उससे अगले साल में 52,860.17 करोड़ और 2025-26 में 36,913 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. उन्होंने कहा, ‘ब्याज भुगतान और मूल राशि को लौटाने में बड़ी रकम जा रही है, यह बेकार का बोझ मेरे ऊपर है.' बता दें, सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को पिछले साल 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने पिछले महीने संसद को बताया कि केन्द्र सरकार को पेट्रोल और डीजल से टैक्स प्राप्ति 31 मार्च तक 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो कि एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपये रही थी.

LIVE TV

Trending news