Share Market: खुशखबरी! निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गया ट्रेडिंग का वक्त, अब इतने बजे तक कर पाएंगे सौदे
Advertisement
trendingNow11582522

Share Market: खुशखबरी! निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गया ट्रेडिंग का वक्त, अब इतने बजे तक कर पाएंगे सौदे

Trading Hours: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबार का समय बढ़ा दिया है. इसका समय बढ़ाकर अब शाम पांच बजे तक करने का फैसला किया है. वहीं एनएसई की ओर से लिया गया यह फैसला गुरुवार से प्रभावित होगा.

Share Market: खुशखबरी! निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गया ट्रेडिंग का वक्त, अब इतने बजे तक कर पाएंगे सौदे

Stock Market: भारत में शेयर मार्केट में कारोबार करने का समय निश्चित है. भारत में शेयर बाजार में लोग सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.15 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक कारोबार कर सकते हैं. वहीं अब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबार का समय बढ़ा दिया गया है.

एनएसई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबार का समय बढ़ा दिया है. इसका समय बढ़ाकर अब शाम पांच बजे तक करने का फैसला किया है. वहीं एनएसई की ओर से लिया गया यह फैसला गुरुवार से प्रभावित होगा. वहीं मौजूदा समय में अनुबंधों पर सौदे सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किए जा सकते हैं.

ट्रेडिंग का वक्त
हालांकि अब इसमें समय बढ़ा दिया गया, जिसका फायदा ट्रेडर्स को मिलेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि समय में बदलाव करने का उद्देश्य बाजार के समय के साथ मेल करना है.  एनएसई ने बताया कि वे ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंध जिनकी अवधि फरवरी, 2023 में पूरी होने वाली है, वे सौदों के लिए 23 फरवरी, 2023 को शाम पांच बजे तक उपलब्ध होंगे.

सेंसेक्स और निफ्टी
हालांकि, अन्य ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबारी समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई कारोबारी दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में नुकसान देखा गया है. बुधवार 22 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news