PAN Card Latest News: इस नई वेबसाइट से 5 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan, जानें पूरी प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1941713

PAN Card Latest News: इस नई वेबसाइट से 5 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan, जानें पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना कोई भी वित्तीय काम नहीं हो सकता है. अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है तो आप इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जानें पूरी प्रक्रिया. 

e-Pan Card

नई दिल्ली: पैन कार्ड (PAN Card) एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जिसके बिना देश में कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है. चाहे बैंक में अकाउंट खोलना हो, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो या फिर आइटीआर दाखिल करना हो, आजकल हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको दिक्कत हो सकती है. लेकिन अब इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप अपना ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आइये जानते हैं ई-पैन कार्ड (e-Pan Card Download) डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया.

  1. पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण हो गया है
  2. नई वेबसाइट से मिनटों में आप e-Pan डाउनलोड कर सकते हैं 
  3. आजकल किसी भी काम को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है 

ये भी पढ़ें- Gandhinagar Railway Station के ऊपर पर बना भारत का पहला Five Star Hotel, तस्वीरों में देखें इसकी खासियत

ऐसे करें पैन नंबर से ई-पैन डाउनलोड

1. इसके लिए आप सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट  https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर लाॅगइन करें.
2. फिर आप 'Instant E PAN' पर क्लिक करें. 
3. अब 'New E PAN' पर क्लिक करें. 
4. अब आप यहां अपना पैन नंबर लिखें.
5. अगर आपको अपना पैन नंबर नहीं याद है तो अपना अपना आधार नंबर लिखें.
6. यहां कुछ नियम और शर्तें दी गई है उसे ध्यान से पढ़ें और फिर 'Accept' पर क्लिक करें.
7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे लिखें.
8. अब दी गए डीटेल्स को पढ़ने के बाद 'Confirm' पर पर क्लिक करें.
10. अब आपके आपके ईमेल आइडी पर आपका पैन पीडीएफ फाॅर्मैट में जाएगा.
11. यहां से आप अपना 'e-Pan' डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें- Jewar Airport से Noida Film City के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस Pod Taxi, जानें इसकी खासियत

पैन-आधार का लिंक होना है जरूरी 

अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है या आप कंफ्यूज हैं तब आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड (e-Pan Crad) डाउनलोड करें. लेकिन इसके लिए आपका पैन कार्ड का आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है. अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं है तो आप ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

बिजनेस से जुड़ी अन्य ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news