Trending Photos
नई दिल्ली: Pension Money in IPO: पेंशन फंड का पैसा बहुत जल्द ही शेयर बाजार में आने वाले IPO में निवेश हो सकेगा. पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA पेंशन फंड मैनेजर्स (PFMs) को जल्द ही IPO और शेयरों में निवेश करने की मंजूरी दे सकता है. ये बात PFRDA के एक बड़े अधिकारी ने कही है. अगर ऐसा हुआ तो पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स को ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
पेंशन रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने रिपोर्टर्स को बताया कि महामारी के दौरान ब्याज में बढ़ोतरी के साथ, हमारा लक्ष्य रिटायरमेंट के लिए पैसा इकट्ठा करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या में वित्त वर्ष 2022 तक 1 करोड़ का इजाफा करने का है. अभी पेंशन फंड मैनेजर्स (PFMs) कॉर्पस के इक्विटी कंपोनेंट का निवेश केवल ऑप्शंस एंड फ्यूचर्स (F&O) सेगमेंट वाले शेयरों में कर सकते हैं, जिनकी मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है.
अधिकारियों का कहना है कि ये फंड मैनेजर्स के लिए मौकों को सीमित करता है, जो नई पेंशन योजना की शुरुआत के बाद से इक्विटी निवेश पर 11.31 परसेंट का कंपाउंड एन्युअल ग्रोथ रेट (CAGR) देने में सक्षम हैं. उन्होंने Avenue Supermarkets की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां प्रतिबंधों की वजह से PFM निवेश नहीं कर सके थे. बंद्योपाध्याय ने कहा कि दो या तीन दिन में हम नियमों को नोटिफाई करेंगे, जो उन कैटेगरी में ज्यादा उदार रवैया रखते हैं जहां पर इक्विटी निवेश किया जा सकता है.
बंद्योपाध्याय ने कहा कि नए नियमों के तहत पेंशन फंड मैनेजर्स कंपनियों के IPOs, फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर्स (FPOs), ऑफर फॉर सेल (OFS) में निवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही स्टॉक्स में निवेश की एक बड़ी रेंज होगी, जिसे NSE, BSE में ट्रेड होने वाले टॉप 200 शेयरों तक बढ़ाया जाएगा. बंद्योपाध्याय ने कहा कि वो खुद भी यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा इक्विटी में निवेश किया जाए क्योंकि यहां रिटर्न अच्छा मिलता है.
अभी तक इक्विटी निवेश ने 11.31 परसेंट का रिटर्न दिया है, कॉर्पोरेट डेट ने 10.21 परसेंट का रिटर्न दिया है और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ने 9.69 परसेंट का रिटर्न दिया है. फिलहाल NPS में 4.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जिसमें 2.90 करोड़ अटल पेंश योजना के तहत हैं. बंद्योपाध्याय का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 तक हम सब्सक्राइबर्स की संख्या में 1 करोड़ की बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद पहली तिमाही में 1.60 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के Pension के नियमों में हुआ बदलाव, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन?
LIVE TV