पेट्रोल, डीजल पर लगा सेस, जानिए आप पर क्‍या होगा असर
Advertisement
trendingNow1839768

पेट्रोल, डीजल पर लगा सेस, जानिए आप पर क्‍या होगा असर

सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्‍स की स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कृषि पर सेस लगाया जाएगा. बजट में एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है.

पेट्रोल, डीजल पर लगा सेस, जानिए आप पर क्‍या होगा असर

नई दिल्‍ली: सरकार ने इस बजट में इनकम टैक्‍स की स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कृषि पर सेस लगाया जाएगा. बजट में एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाया गया है. हालांकि इससे आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार ने साफ किया है कि सेस लगाने से पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी.

इसके साथ ही वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में ऐलान करते हुए कहा है कि इनकम टैक्‍स की स्‍लैब जस की तस बनी रहेंगी. यानी इस बार इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. हालांकि एग्री इंफा डेवलपमेंट सेस लगाया जाएगा.

उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थी होंगे शामिल
सरकार ने सोमवार को कहा कि मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा तथा एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गयी. उन्होंने कहा कि घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने और वाहनों को सीएनजी मुहैया कराने के सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार कर 100 और जिलों को इसके दायरे में लाया जाएगा.

उन्होंने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सामान्य वहन क्षमता के नियमन की खातिर परिवहन प्रणाली आपरेटर (टीएसओ) की भी घोषणा की.

Budget 2021: सरकार का ऐलान, इनकम टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2.24 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
सरकार ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र के लिहाज से सोमवार को 2,23,846 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय का प्रस्ताव रखा. इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के 94,452 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय की तुलना में 137 प्रतिशत का इजाफा प्रस्तावित है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में अगले वित्त वर्ष के लिए कोविड-19 के टीकों के लिहाज से 35,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव भी रखा तथा देशभर में न्यूमोकोकल टीकों को उपलब्ध कराये जाने की घोषणा भी की जिससे हर साल 50,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकेगी.

वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘मैंने 2021-22 के लिए कोविड-19 टीकों के वास्ते 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. मैं जरूरत पड़ने पर और धन देने की प्रतिबद्धता जताती हूं.’’

उन्होंने कहा कि भारत पहले ही कोविड-19 के दो टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है और देश में जल्द ही दो और टीकों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा सकता है. न्यूमोकोकल टीका निमोनिया, सेप्टीसीमिया और मेनिन्जाइटिस जैसे घातक संक्रमणों के खिलाफ प्रभावी होता है.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में निर्मित न्यूमोकोकल का टीका अभी केवल पांच राज्यों में ही सीमित है. इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा.’’ सीतारमण ने कहा कि इससे देश में हर साल 50,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकेगी.

Budget 2021: LIC का IPO लाएगी सरकार, Disinvestment के लिए बड़ा ऐलान

BUDGET POINTERS

संसद में बजट पेश
बहुत कठिन परिस्थितियों में बजट आ रहा है
आत्म निर्भर के तहत 27.1 लाख करोड़ रुपये का पैकेज
आत्मर्निभर पैकेज  GDP के  13% के बराबर
जल्द दो और कोरोना वैक्सीन बाज़ार मे आएगी
इकोनॉमी ने रिवावाइल के संकेत
ये बजन नए दशक का नया बजट होगा
किसानों की आय दोगुनी होगी
भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी
आत्मनिर्भर भारत के लिए नई योजना लॉन्च करेंगे
किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य
ये आत्मनिर्भर भारत का विज़न बजट होगा
मौजूदा बजट हेल्थकेयर और  R&D पर फोकस करेगा
फाइनेंशियल और इंफ्रा को मजबूत करने का लक्ष्य
स्वास्थ्य योजना पर 64180 करोड़ रुपये खर्च होंगे
17,000 ग्रामीण और 11000 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जाएगा
17 नए अस्तपताल शुरु किए जाएंगे
सभी राज्यों का स्वास्थय डाटा बेस बनाया जाएगा
सभी राज्यों का इंटीग्रेटिड डाटा बेस तैयार होगा
वॉलेंटरी स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च की जाएगी

जल जीवन पर 2.87 लाख करोड़ रुपये किए जाएंगे
अर्बन जल जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा
4 नए वॉयरोलॉजी इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे
कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित
जरुरुत पड़ने पर वैक्सीन पर खर्च बढाया जाएगा
fy22 में  स्वास्थ्य में 2.24 लाख करोड़ खर्च होंगे

मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे
7400 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम जारी
PSU के एसेट पर मोनेटाइजेशन पर फोकस
इंफ्रा सेक्टर को बड़ा बूस्ट देने की तैयारी
डेवलपमेंट फाइनांस कंपनी पर 20,000 करोड़ का निवेश
invit और REIT के नियमों में सुधार होगा
रेलवे फ्रेट कोरिडोर में निजी निवेश होगा
कई और एयरपोर्ट्स का निजीकरण होगा
कैपिटेल एक्सपेंडिचर बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये
fy21 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5% रहेगा
fy22 में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 6.8%
मार्च 2022 तक 8500 किमी हाईवे बनाए जाएंगे
11000 किमी हाईवे का काम पूरा
ईस्टर्न वेस्टर्न फ्रंट कॉरोडोर का काम 2022 तक पूरा होगा
सड़क मंत्रालय पर 1.18 लाख करोड़ रुपये का खर्च होगा
इंफा पर 5.5 लाख करोड़ खर्च होंगे
रेलवे पर 1.7 लाख करोड़ रुपये  होंगे
3 नए रुट्स पर रेलवे नए फ्रंट कॉरोडोर बनेंगे
सरकारी बस सेवा पर 18000 करोड़ का खर्च होगा
चेन्नई, बैंगलोर मेट्रो का विस्तार होगा
नागपुर, नासिक मेट्रो का विस्तार होगा
FY22 में 35 लाख करोड़ का बजट
FY22 में विनिवेश का लक्ष्य 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
ग्राहक अब मर्जी से पॉवर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे
बड़े पोट्स को निजी हाथों में सौंपेंगे

7 बड़े प्रोजेक्ट्स को ppp मॉडल के तहत दिया जाएगा
शिप रीसाइकलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
पॉवर सेक्टर के लिए 3.1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे
1 करोड़ नए परिवारों को उज्जवला स्कीम से जोड़ा जाएगा
कश्मीर क्षेत्र में गैस पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा
गिफ्ट सिटी में फाइनेंशियल हब बनाएंगे
सिक्योरिटीज़ मार्केट के लिए नया कानून लाएंगे
इंश्योरेंस में 49% से बढ़ाकर 74% FDI की मंजूरी
बैड बैंक का एलान
NPA के लिए AMC बनाएंगे

VIDEO

psu बैंक में 20,000 करोड़ की पूंजी डाली जाएगी
NCLT फ्रेम को मजबूत किया जाएगा
NCLT के लिए e कोर्ट का गठन

SME के लिए पूंजी, रेवून्यू की सीमा बढ़ेगी
2022 में LIC का ipo आएगा
1 जनरल इंश्योरेंस कंपनी का विनिवेश होगा
fy22 में एयर इंडिया, बीपीसीएल का विनिवेश होगा
BHEL, SCI और कॉनकॉर का विनिवेश होगा
लैंड मोनेटाइजेशन के लिए spv बनाएंगे
बीमार को PSUs को बंद करेंगे
fy22 में कृषि के लिए1.72 लाख करोड़ रुपये का एलान
धान किसानों को FY21 में 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्य़ादा का भुगतान

किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्य़ादा क भाव  दिया
किसान कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
ग्रामीण इंफ्रा पर 40,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे
1,000 नई ई-मंडियां खोली जाएंगी
APMC के लिए एग्री इंफ्रा फंड का एलान
5 नए फिशिंग हब खोले जाएंगे

माइक्रो इरिगेशन का आवंटन दोगुना होकर 10,000 करोड़ रुपये
स्टैंडअप इंडिया के लिए मार्जन मनी घटाई गई
मार्जिन मनी रिक्यावॉयरमेंट 25% से घटाकर 15%

लेह में सेंट्रल युनिवर्सिटी बनाई जाएगी

MSME के लिए fy22 में 15,700 करोड़ रुपये का आवंटन

100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ खर्च किए जाएंगे
5 साल में होगा खर्च
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रुपये का आवंटन
ट्राइब्यूनल्स के कामकाज़ को सुधारा जाएगा
आने वाली जनगणना डिजिटल होगी
जनगणना डिजिटल के लिए 3768 करोड़ रुपये का आवंटन
कॉन्ट्रेक्ट विवाद जल्द सुलझाने के लिए सुधार करेंगे

चाय बागान कर्मियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का आवंटन
fy21 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 9.5% रहेगा
FY22 में 6.8% वित्तीय घाटे का लक्ष्य
fy22 में 12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेंगे

FRBM एक्ट में संशोधन करेंगे
स्मॉल सेविंग फंड से खाद्दय सब्सिडी नहीं दी जाएगी
बजट के जरिए खाद्द सब्सिडी दी जाएगी

टैक्स कंप्लायंस बढ़ाने के लिए सुधार करेंगे
75 साल से ज्य़ादा उम्र वालों पर कोई टैक्स नहीं
75 साल से ज्य़ादा उम्र वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा
75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनधारकों पर टैक्स नहीं
3 साल से पुराने टैक्स मामले नहीं खोले जाएंगे

REITS inVITs के डिवीडेंड पेमेंट को TDS से छूट
इंफ्रा डेट फंड जीरो कूपन बॉन्ड्स पर फंड जुटा पाएंगे
अफोर्डेबल हाउसिंग पर टैक्स छूट सीमा को 1 साल के लिए बढ़ाया गया
अफोर्डेबल हाउसिंग पर 1.5 लाख रुपये तक ब्याज पर टैक्स छूट
स्टार्टअप को टैक्स छूट 1 साल और बढ़ी

1 अक्टूबर 2021 से कस्टम ड्यूटी का नया स्ट्रक्चर लागू होगा
GST की प्रक्रिया को और सरल किया जाएगा
कुछ मोबाइल पार्टस पर कस्टम ड्यूटी 2.5% तक बढ़ाएंगे

एलॉय, स्टील पर कस्टम ड्यूटी 7.5% तक घटायेंगे

कॉपर, नैप्था पर कस्टम ड्यूटी घटायेंगे
गोल्ड सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी रेशेनेलाइज़ करेंगे
चुनिदा आटो पार्टस पर कस्टम ड्यूटी बढाकर 15%  लगाएंगे

कॉटन पर 10% कस्टम ड्यूटी लगाएंगे
एग्री इंफ्रा डेवलपमंट सेस लगाने का प्रस्ताव
इंकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

VIDEO

 

 

Trending news