Trending Photos
नई दिल्ली. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी. देश भर में आज पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है, वहीं डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. IOC के द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये प्रति लीटर तक चला गया है. वहीं डीजल की कीमत 90.17 रुपये हो गई है. मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.84 रुपये प्रति लीटर तक पंहुच गया है.
डीजल और पेट्रोल की ये कीमतें अब तक की सबसे ज्यादा हैं. दरअसल, इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) एक बार फिर से 80 डॉलर के आसपास पहुंच गई है. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं. इसी सप्ताह सोमवार से पेट्रोल जो महंगा होना शुरू हुआ, वह एक दिन विराम लेने के बाद रोज आगे बढ़ा. इस तरह से चार दिनों में ही यह 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ें: अगले साल से महंगे हो सकते हैं कपड़े और जूते, GST काउंसिल के इस फैसले की वजह से होगा ऐसा
देश में पिछले बीते 7 दिन में डीजल के दाम में 5 बार बढ़ोतरी हुई है. भारतीय तेल कंपनियों ने 24 सितंबर को 20 पैसे जबकि 26 सितंबर को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, कल लगातार तीसरे दिन यानी 28 सितंबर को फिर भाव में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.
पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
ये भी पढ़ें: महंगाई का तगड़ा झटका! 43.5 रुपये तक बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, जानिए अपने शहर का रेट
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.
इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं. खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
LIVE TV