चुनावी नतीजे आने के बाद बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, ये रहा आज का भाव
Advertisement

चुनावी नतीजे आने के बाद बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, ये रहा आज का भाव

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर से तेजी आई. गुरुवार को आए रिजल्ट के बाद शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया. इससे पहले गुरुवार (23 मई) को भी पेट्रोल के रेट में 8 पैसे और डीजल के भाव में 9 पैसे की तेजी आई थी.

चुनावी नतीजे आने के बाद बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर से तेजी आई. गुरुवार को आए रिजल्ट के बाद शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया. इससे पहले गुरुवार (23 मई) को भी पेट्रोल के रेट में 8 पैसे और डीजल के भाव में 9 पैसे की तेजी आई थी. शुक्रवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल के रेट 14 पैसे की तेजी के साथ 71.39 रुपये के स्तर पर और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 66.45 के स्तर पर पहुंच गया.

पेट्रोल के रेट में लगातार पांचवे दिन आई तेजी
इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के रेट 71.25 रुपये और डीजल 66.29 रुपये प्रति लीटर था. यह लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल के रेट में तेजी आई है. मई के दूसरे हफ्ते में पेट्रोल के रेट में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आई थी. इसके बाद से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव में भी तेजी आई है. शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.49 डॉलर के उछाल के साथ 58.40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.50 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 68.26 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया. वायदा बाजार में भी कच्चे तेल के वायदा सौदों में हल्की तेजी आई है.

पेट्रोल-डीजल के आज के रेट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.39 रुपये, 76.98 रुपये, 73.43 रुपये और 74.07 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में 16 से 17 पैसे की तेजी आई. इस तेजी के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव क्रमश: 66.45 रुपये, 69.6 रुपये, 68.18 रुपये और 70.22 रुपये के स्तर पर देखे गए. एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.57 रुपये और नोएडा में 71.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.39 ₹66.45
मुंबई ₹76.98 ₹69.60
कोलकाता ₹73.43 ₹68.18
चेन्नई ₹74.07 ₹70.22
नोएडा ₹71.05 ₹65.53
गुरुग्राम ₹71.57 ₹65.61

घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं. तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं. इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.

Trending news