Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन बढ़ा तेल का भाव, जानिए आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
Advertisement

Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन बढ़ा तेल का भाव, जानिए आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ घंटों में ब्रेंट क्रूड के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. अब लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 

Petrol-Diesel Price

नई दिल्ली: Petrol Diesel Prices on 3 October: तेल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices) की कीमतें बढ़ी है. तेल की कीमतें बढ़ने के कारण सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL और IOC ने आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है जबकि डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के बाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं एक लीटर डीजल का भाव 90.77 रुपये हो गया है.

  1. कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से आग लग गई है
  2. 9 दिनों में पेट्रोल 1.05 रुपये प्रति लीटर महंगा 
  3. जानिए अब क्यों महंगा हो रहा है कच्चा तेल?

9 दिनों में पेट्रोल 1.05 रुपये प्रति लीटर महंगा 

बीते 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.05 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल की कीमतें 2.09 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है. बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में पेट्रोल शतक लगा चुका है. यानी इन सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में गंवा दी नौकरी? तीन महीने की सैलरी देगी केंद्र सरकार, फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन

जानिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स (Petrol Diesel Rate Today)

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.39 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.43 रुपये व डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.07 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.87 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.01 रुपये लीटर है तो डीजल 95.31 रुपये लीटर है.

शहर         पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीजल (रुपये/लीटर)

नोएडा                99.70             91.38
बेंगलुरु              105.95             96.34
पटना                105.24             97.10
रांची                  97.14              95.83
लखनऊ             99.48              91.19
भोपाल              110.88             99.73
चंडीगढ़              98.56             90.50

ये भी पढ़ें- अब नया सिम नहीं खरीद सकेंगे ये कस्टमर्स, जानिए सरकार के नए नियम के बारे में सबकुछ

अब क्यों महंगा हो रहा है कच्चा तेल?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसर, ओपेक+ की बैठक 4 अक्टूबर को होने वाली है. बताया जा रहा है बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन घटाने की तैयारी हो सकती है. लेकिन इन्हीं खबरों के चलते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटी है. जिससे आम जनता को एक बार फिर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. 

भारत में तेल कंपनियां डीजल और पेट्रोल की कीमतें तय करने का काम करती हैं. लेकिन कीमत तय करने में विदेशी बाजार में क्रूड ऑयल के दामों की बड़ी भूमिका होती है. तेल कंपनियां, क्रूड ऑयल की 15 दिनों की औसत कीमत और डॉलर के मूल्य के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करती हैं. लिहाजा अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news