Trending Photos
नई दिल्ली: Petrol Price 18 January 2021 Update: पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं, कई राज्यों में ये रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुकी हैं. दिल्ली में भी पेट्रोल के रेट 85 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि डीजल 75 रुपये के पार निकल चुका है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 92 रुपये की ओर बढ़ चुके हैं.
आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 23 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं. इस महीने यानी जनवरी में पेट्रोल के दाम अबतक 1.24 रुपये तक बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज ये 84.95 रुपये हो चुका है. इसी तरह दिल्ली में डीजल जनवरी में अबतक 1.26 रुपये महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का रेट 73.87 रुपये प्रति लीटर था, जबकि आज रेट 75.13 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें- घर बैठे मिलेगी PNB के ग्राहकों को बैंकिंग सर्विस, शुरू किया Door Step Banking App
बाकी मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में आज पेट्रोल का रेट 91.56 रुपये, कोलकाता में भाव 86.39 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 87.63 रुपये प्रति लीटर है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 84.70 84.95
मुंबई 91.32 91.56
कोलकाता 86.15 86.39
चेन्नई 87.40 87.63
इसी तरह डीजल के रेट दिल्ली में 75.13 रुपये, मुंबई में 81.87 रुपये, कोलकाता में 78.72 रुपये और चेन्नई में 80.43 प्रति लीटर हो गया है.
शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 74.63 75.13
मुंबई 81.34 81.87
कोलकाता 78.47 78.72
चेन्नई 80.19 80.43
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है
रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें- इस तरकीब से केवल 5 दिनों में निकलेगा NPS Account से पैसा, यह है प्रोसेस
VIDEO-