Advertisement
trendingPhotos1492554
photoDetails1hindi

Share Market: बाजार में फिर आई बहार, सेंसेक्स में दिखी इतनी तेजी, निफ्टी 18400 के पार

Nifty 50 Today: सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को हरे निशान में ही बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स जहां 61800 के स्तर के ऊपर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने 18400 के ऊपर क्लोजिंग दी.

1/5

Sensex Today: पिछले हफ्ते बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अब नए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को हरे निशान में ही बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स जहां 61800 के स्तर के ऊपर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने 18400 के ऊपर क्लोजिंग दी.

2/5

शेयर बाजार में आज तेजी से निवेशकों को भी थोड़ी राहत मिली. सेंसेक्स का पिछला बंद 61337.81 था. हालांकि आज सेंसेक्स ने तेजी के साथ 61405.80 के स्तर पर ओपनिंग दी. वहीं सेंसेक्स का आज का लो 61256.31 रहा. सेंसेक्स ने आज 61844.92 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 468.38 अंक (0.76%) तेजी दिखाते हुए 61806.19 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

3/5

वहीं निफ्टी भी आज हरे निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिली. निफ्टी का पिछला बंद 18269 था. वहीं आज निफ्टी ने तेजी के साथ 18288.10 के स्तर पर ओपनिंग दी. निफ्टी का आज का लो 18244.55 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 18431.65 का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने आज 151.45 अंक (0.83%) की तेजी दिखाते हुए 18420.45 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

4/5

आज आईटी को छोड़कर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में फायदा देखा गया. वहीं अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स भी हरे रंग में बंद हुए. 21 दिसंबर को होने वाली आरबीआई एमपीसी बैठक पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति की स्थिति और आरबीआई की कार्ययोजना के संबंध में संकेतों की तलाश करेगा. वहीं तकनीकी तौर पर निफ्टी के लिए सबसे बड़ी बाधा 18888 पर ही नजर आ रही है.

5/5

आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Ports, Eicher Motors, M&M, Power Grid Corporation, Adani Enterprises शामिल रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में TCS, ONGC, Infosys, Sun Pharma, Tata Motors रहे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़