PM Kisan: किसानों के खाते में 9 अगस्त को आएंगे पैसे, दिख रहा है ‘RFT’ या 'FTO' स्टेटस; जानें इसका मतलब
Advertisement
trendingNow1957081

PM Kisan: किसानों के खाते में 9 अगस्त को आएंगे पैसे, दिख रहा है ‘RFT’ या 'FTO' स्टेटस; जानें इसका मतलब

PM Kisan Samman Nidhi 2021: पीएम किसान की नौवीं किस्त आने वाली है. अब आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में पैसे आ रहे हैं या नहीं. आप इस तरीके से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

 PM Kisan Samman Nidhi

नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जल्द ही किसानों के खाते में 9वीं किस्त (PM Kisan 9th Installment) आने वाली है. कृषि मंत्रालय 9 अगस्त तक किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. ऐसे में अब आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में पैसे आ रहे हैं या नहीं. आप इस तरीके से स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  1. किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये,
  2. आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करें 
  3. ऑनलाइन भी ठीक कर सकते हैं गलतियां

अगर आपको खाते में दिखे ये स्टेटस

अगर आपके स्टेटस में 'FTO is Generated and Payment confirmation is pending' लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है कि सरकार ने आपके द्वारा दी गई जानकारी को कन्फर्म कर लिया है।यानी अब जल्द ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बैंक में Cheque देने से पहले हो जाएं सावधान! वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान; जानिए RBI के नए नियम

क्या दिख रहा है ये स्टेटस?

अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State Government लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब होता है Request For Transfer.यानी आपके द्वारा दी गई जानाकरी को चेक कर लिया गया है. अब इसे आगे के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. यानी थोड़ी सेर सही लेकिन आपके अकाउंट में 2,000 रुपये की किस्त जरूर आएगी.

ये भी पढ़ें- अब मजदूरों को भी मिलेगा पेंशन, इस सरकारी स्कीम में 2 रुपये जमा कर पाएं 36000 रुपये सालाना

कैसे अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं पैसे

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसके बाद उस एप्लीकेशन को राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन किया जाता है. आपको बता दें कि जब तक राज्य सरकार आपके अकाउंट को वेरिफाई नहीं करती तब तक पैसे नहीं आते हैं. जैसे ही राज्य सरकार वेरिफाई कर देती है तो फिर आपका FTO जेनरेट हो जाता है. यानी आपका आवेदन स्वीकार्य हो जाता है. और इसके बाद केंद्र सरकार अकाउंट में पैसे ट्रांसपर कर देती है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news