Trending Photos
नई दिल्ली: PM Kisan Refund List: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी 10वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment) जारी होने वाली है, तो दूसरी ओर अब उन किसानों से रकम की वसूली भी शुरू हो गई है, जिन्होंने गलत तरीके से इस स्कीम का फायदा उठाया है. सरकार अब इस जालसाजी को लेकर एक्शन मोड में है. अपात्र किसानों को रिफंड देने के लिए पीएम किसान स्कीम (PM Kisan) के तहत इन किसानों ली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में जिन किसानों के नाम हैं उन्हें राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी पैसा वापस करना होगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों की आय बढ़ाने के लिए तत्पर रहती है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया तो बिहार सरकार ने इस गंभीर मुद्दे के समाधान की घोषणा करने का फैसला लिया. जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है, उन्हें अब राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी पैसा वापस करना होगा. झारखंड सरकार भी इसी तरह की पहल करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- राशन कार्ड वालों को अनाज के साथ मिल रहा बहुत कुछ फ्री! जल्दी उठाएं सरकार के नए प्लान का फायदा
किसानों के लिए इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने डीबीटी वेबसाइट (DBT Website) बनाई है. इसमें उन किसानों के नाम होंगे जिन्हें अपना पैसा वापस करना है. सरकार द्वारा किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए थे. इस सूची के जारी होने के बाद, ऐसे किसान जो इस योजना के लिए पात्र नहीं थे उन्हें हर किश्त का पैसा राज्य या केंद्र सरकार को वापस करना होगा.
इतना ही नहीं, अगर नाम जारी होने के बाद, किसान सामने नहीं आता है तो राज्य नोडल अधिकारी की ओर से कृषि भवन की ओर से रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. यहां तक कि जो किसान बार-बार करदाता होते हैं उन्हें अपना पैसा राज्य सरकार को वापस करना पड़ता है और करदाता किसानों की अलग सूची डीबीटी कृषि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- अगर आपके पास है ये सिक्का तो घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपये, यहां जानें तरीका
- इसके लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर अपात्र श्रेणी, किसान का नाम, पंजीकरण संख्या, लिंग, राज्य, ब्लॉक, जिला, किस्त राशि, रिफंड मोड और बैंक खाता विवरण डालें.
- विवरण दर्ज करने के बाद सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- इस सूची की जांच करें और देखें कि आपका नाम उपलब्ध है या नहीं.
- अगर यहां आपको आपका नाम देख दिखता है तो वह राशि वापस करें जो आपको योजना के तहत दी गई थी.
- प्रत्येक राज्य ने अपने किसानों के लिए अपनी अलग वेबसाइट बनाई है, जहां वे अपना नाम देख सकते हैं.
- जैसे- बिहार राज्य की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in है.
- इससे किसानों को आसानी से अपना नाम खोजने में मदद मिलेगी और समय की भी बचत होगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9वीं किस्त डाली जा चुकी है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सलाना 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद है.