PM Kisan: किसान योजना के तहत बंद हुई यह बड़ी सुविधा, सभी लाभार्थियों पर पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow11157510

PM Kisan: किसान योजना के तहत बंद हुई यह बड़ी सुविधा, सभी लाभार्थियों पर पड़ेगा असर

PM Kisan 11th Installment: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त यानी 11वीं किस्त का पैसा (11th Installment Money) आपको तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे. सरकार ने e-KYC करवाने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. 

PM Kisan Yojana Latest News

PM Kisan Scheme: अगर आप पीएम किसान (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 10 किस्त पहुंच चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत एक बड़ी सुविधा (PM Kisan Latest Update) को बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

किसान योजना में बदलाव 

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना 2021 के तहत सरकार ने एक बदलाव किया था. अब किसान योजना के लाभार्थियों को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, इससे पहले पोर्टल पर ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही थी जिसे अब बंद कर दिया गया है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब लाभार्थी किसानों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी कराना होगा.

ये भी पढ़ें- Market timings: RBI ने दी जानकारी, कल से बदलेगा ट्रेडिंग का समय; जानिए नया टाइम टेबल

किसान पोर्टल पर नहीं मिलेगी ये सुविधा

पोर्टल से इस सुविधा के हटाए जाने के बाद आप घर बैठे केवाईसी नहीं कर सकेंगे. इससे पहले किसान आधार आधारित केवाईसी घर बैठे पीएम किसान पोर्टल से कर सकते थे. इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता था, जिसे डालने के बाद आप आसानी ई-केवाईसी कर सकते थे. लेकिन अब इसे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

 

केंद्र सरकार का ऐलान

गौरतलब है कि किसान योजना के तहत ई-केवाईसी की लास्ट डेट पहले 31 मार्च थी, जिसे बढ़ा दिया गया है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार अब 22 मई, 2022 तक KYC पूरी की जा सकती है. आपको बता दें कि बिना KYC के आपकी किस्त अटक सकती है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news