PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आपका अकाउंट है तो बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है, बैंक ने सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी (PNB Senior Citizens FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
Trending Photos
PNB Customer: अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आपका अकाउंट है तो बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है, बैंक ने सीनियर सिटीजन्स वाली एफडी (PNB Senior Citizens FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 13 सितंबर से लागू हो गई हैं.
कितना हुआ है इजाफा?
आपको बता दें बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए कुछ खास अवधि की ब्याज दरों में इजाफा हुआ है. वहीं, सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए सभी अवधि की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. PNB की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी की ब्याज दरों पर 0.30 फीसदी का इजाफा किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.60 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 फीसदी अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है.
जानें कितना मिलेगा फायदा
₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा पर 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 46 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है. आइए यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स-
सुपर सीनियर सिटीजन्स को कितना मिल रहा ब्याज-
7 से 14 दिन - 3.80 फीसदी
15 से 29 दिन - 3.80 फीसदी
30 से 45 दिन - 3.80 फीसदी
46 से 90 दिन - 4.05 फीसदी
91 से 179 दिन - 4.80 फीसदी
180 से 270 दिन - 5.30 फीसदी
271 से < 1 साल - 5.30 फीसदी
1 साल - 6.30 फीसदी
1 साल से 404 दिन - 6.30 फीसदी
405 दिन - 6.90 फीसदी
406 दिन से 2 साल - 6.30 फीसदी
2 से 3 साल - 6.40 फीसदी
3 से 5 साल - 6.55 फीसदी
5 से 10 साल - 6.45 फीसदी
1111 दिन - 6.55 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स को कितना मिल रहा ब्याज-
7 से 14 दिन - 3.50 फीसदी
15 से 29 दिन - 3.50 फीसदी
30 से 45 दिन - 3.50 फीसदी
46 से 90 दिन - 3.75 फीसदी
91 से 179 दिन - 4.50 फीसदी
180 से 270 दिन - 5.00 फीसदी
271 से < 1 साल - 5.00 फीसदी
1 साल - 6.00 फीसदी
1 साल से 404 दिन - 6.00 फीसदी
405 दिन - 6.60 फीसदी
406 दिन से 2 साल - 6.00 फीसदी
2 से 3 साल - 6.10 फीसदी
3 से 5 साल - 6.25 फीसदी
5 से 10 साल - 6.45 फीसदी
1111 दिन - 6.25 फीसदी
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर