FD Rates Hike: PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप
Advertisement
trendingNow11245193

FD Rates Hike: PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप

PNB FD Rates: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 4 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. यहां चेक करते हैं लेटेस्ट रेट्स.

 

 

 

 

PNB Latest FD Rates

PNB FD Rates Hike: पीएनबी के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को अब बड़ा तोहफा दे रहा है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.10 फीसदी से 0.20 फीसदी पॉइंट तक की बढ़ोतरी की गई है. बैंक ने बताया कि ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरें 4 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी हैं. PNB की इन नई ब्याज दरों के साथ बैंक के कस्टमर्स को एफडी पर ज्यादा फायदा मिलेगा. यानी अब बढती महंगाई के बीच ग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा.

जानिए क्या हैं PNB FD के लेटेस्ट रेट्स 

- पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कस्टमर्स को 7 से लेकर 45 दिन तक वाले टर्म डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
- वहीं 46 दिन से 90 दिन वाले FD पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
- 91 दिन से लेकर 179 दिन वाले डिपॉजिट पर 4 फीसदी ब्य्ताज मिलेगा.
- 180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
- 1 साल से लेकर 2 साल से कम वाले एफडी पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा.
- 2 साल से लेकर 5 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
- 5 साल से लेकर 10 साले वाले एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज मिलेगा.

सीनियर सिटीजन को फायदा

PNB की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि एफडी की ब्याज दरों (PNB FD Rates) में इस बढ़ोतरी का फायदा सीनियर सिटीजन को भी दिया जा रहा है. हालांकि पीएनबी के साथ-साथ लगभग बैंक सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news