Post Office Scheme: इस योजना में जमा करें 200 रुपये, फिर एकमुश्त मिलेंगे 6 लाख से भी ज्यादा
Advertisement
trendingNow11463566

Post Office Scheme: इस योजना में जमा करें 200 रुपये, फिर एकमुश्त मिलेंगे 6 लाख से भी ज्यादा

Recurring Deposit Scheme in Post Office: अगर आप पोस्ट ऑफिस स्‍कीम में पैसा लगाकर लाखों रुपये का रिटर्न प्राप्‍त करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. इस योजना में 100 रुपये से भी शुरुआत की जा सकती है. यहां आप छोटा सा अमाउंट निवेश (Invest) कर 6 लाख रुपये से भी ज्‍यादा का रिटर्न पा सकते हैं.

Post Office Scheme: इस योजना में जमा करें 200 रुपये, फिर एकमुश्त मिलेंगे 6 लाख से भी ज्यादा

Post Office Scheme: आज भी कई लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं क्‍योंकि यहां का निवेश सुरक्षित माना जाता है. वैसे तो शेयर मार्केट (Share Market) और म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) से अच्‍छा रिटर्न मिलता है लेकिन वहां रिस्क भी उतना ही रहता है. इसलिए अगर आप बिना रिस्‍क के पैसे कमाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्‍ट है. आप यहां इंवेस्‍ट कर सकते हैं,  जहां आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित रहता है और आप बिना किसी रिस्क के अच्‍छा रिटर्न कमा सकते हैं. अगर आप ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको तगड़ा मुनाफा मिले, तो आप पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. यहां आप अकाउंट खुलवा कर लाखों का रिटर्न प्राप्‍त कर सकते हैं. 

यहां होती है 100 रुपये से शुरुआत 

पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) में बहुत कम राशि जमा कर निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. इस स्‍कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं, उसकी कोई लिमिट तय नहीं रहती है. रेकरिंग डिपॉजिट योजना में आप सुविधा के मुताबिक एक साल, दो साल या उससे ज्‍यादा समय के लिए भी निवेश कर सकते हैं. इस स्‍कीम में पोस्‍ट ऑफिस की तरफ से हर तीन माह पर ब्याज भी दिया जाता है. 

लोन लेने की होती है सुविधा 

पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में 18 वर्ष या उससे ज्‍यादा उम्र का कोई भी शख्‍स अपना अकाउंट ओपन करा सकता है. नाबालिग बच्चे का खाता माता या पिता खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से आप लोन भी ले सकते हैं. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो अपनी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में संपर्क करें. इस लोन को आप 12 किस्‍त में जमा कर सकते हैं. आप जितना पैसा जमा करते हैं, उसका 50 फीसदी आप लोन ले सकते हैं.  

ऐसे मिलेंगे 6 लाख रुपये से भी ज्‍यादा  

रेकरिंग डिपॉजिट योजना में अगर आप हर महीने 6,000 रुपये यानी 200 रुपये की राशि जमा करते हैं, तो 90 माह बाद यानी 7.5 साल बाद आपको 6 लाख 76 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की रकम मिलेगी. मान लीजिए कि आप हर महीने 6,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप 72 हजार रुपये जमा करेंगे. ऐसे ही आपको 90 माह या 7.5 साल तक निवेश करना होगा. इस तरह आप 5 लाख 40 हजार रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे. इसके बाद स्‍कीम के मैच्योर होने पर आपको रिटर्न के रूप में 1,36,995 रुपये मिलेंगे. ऐसे आपको 90 माह बाद कुल 6,76,995 रुपये मिलेंगे. इस तरह आप रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर लाखों रुपये कमा सकते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news