PSB ने 6 महीने के कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाया, अब हुआ 8.70 फीसदी
Advertisement

PSB ने 6 महीने के कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाया, अब हुआ 8.70 फीसदी

बैंक के एक दिन, एक महीने, तीन महीने और एक साल के कर्ज पर ब्याज दर को क्रमश: 8.30 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत, 8.55 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है.

ये दरें 16 मार्च, 2019 से प्रभावी मानी जायेंगी. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने छह माह की अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया. दूसरी तरफ तीन साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी कम किया गया है.पीएसबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "हमारे बैंक ने विभिन्न अवधि की सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) की समीक्षा की है." बैंक ने कहा कि ये दरें 16 मार्च, 2019 से प्रभावी मानी जायेंगी.

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) ने छह महीने की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया जबकि तीन साल की अवधि के ऋण पर ब्याज 0.05 प्रतिशत घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक के एक दिन, एक महीने, तीन महीने और एक साल के कर्ज पर ब्याज दर को क्रमश: 8.30 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत, 8.55 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है.

Trending news