Rahul Gandhi के पास हैं इन 25 कंपनियों के शेयर, इन 5 म्यूचुअल फंड में किया है निवेश
Advertisement
trendingNow12188550

Rahul Gandhi के पास हैं इन 25 कंपनियों के शेयर, इन 5 म्यूचुअल फंड में किया है निवेश

Rahul Gandhi Stocks and Mutual Funds:  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास भी कई कंपनियों के शेयर्स हैं. इसके साथ ही कई म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. 

Rahul Gandhi के पास हैं इन 25 कंपनियों के शेयर, इन 5 म्यूचुअल फंड में किया है निवेश

Rahul Gandhi Portfolio: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड (Share Market and Mutual funds) की तरफ निवेशक आजकल काफी आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास भी कई कंपनियों के शेयर्स हैं. इसके साथ ही कई म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस नामांकन पत्र के साथ ही हलफनाफा भी दिया गया है. 

राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस नेता की सालाना कमाई करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके साथ ही उनके पोर्टफोलियो में 25 कंपनियों के शेयर्स शामिल हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, पीपीएफ और डाकघर योजनाओं में भी पैसा लगा रखा है. 

2019 में भी इसी सीट से लड़ा था चुनाव

साल 2019 में भी राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से ही चुनाव लड़ा था और उस साल उन्होंने यह सीट 4 लाख वोटों के अंतर से जीती थी. राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को अपना नामांकन दर्ज कराया है. 

fallback

आइए आपको बताते हैं कि राहुल गांधी के पास किस कंपनी के शेयर्स हैं-
>> अल्काइल एमाइन्स केमिकल शेयर
>> एशियन पेंट्स लिमिटेड 
>> बजाज फाइनेंस लिमिटेड 
>> दीपक नाइट्राइट 
>> डिविस लैब शेयर प्राइस
>> डॉ लाल पैथ लैब शेयर
>> फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड
>> ICICI Bank 
>> HUL
>> ITC
>> इंफोसिस
>> नेस्ले इंडिया
>> पिडिलाइट
>> टीसीएस
>> टाइटन
>> ब्रिटानिया

म्यूचुअल फंड में भी कर रखा है निवेश

इसके अलावा म्यूचुअल फंड की बात की जाए तो राहुल गांधी के पास 7 कंपनियों के फंड्स हैं. इसमें HDFC, ICICI और PPFAS कंपनियों के फंड हैं. राहुल गांधी के पास 3 करोड़ से भी ज्यादा के म्यूचुअल फंड्स हैं. 

डायवर्सिफाई है पोर्टफोलियो

राहुल गांधी ने अपने पोर्टफोलियो को काफी डायवर्सिफाई बना रखा है. उनके पास में इस समय आईटी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर स्टेपल्स, फाइनेंशियल समेत कई सेक्टर में निवेश कर रखा है. राहुल गांधी ने अपना ज्यादातर निवेश ब्लू चिप स्टॉक्स में कर रखा है. इसके अलावा 11 शेयर इक्विटी बेंचमार्क Nifty 50 में से है. वहीं, 6 सॉफ्टवेयर स्टॉक्स में उन्‍होंने कुल 42 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है.

Trending news