Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, ठंड से बचाव के ल‍िए गेहूं के साथ म‍िलेगी यह चीज
Advertisement
trendingNow11412522

Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, ठंड से बचाव के ल‍िए गेहूं के साथ म‍िलेगी यह चीज

Millet on Ration Card: मौसम में बदलाव के साथ ही हर‍ियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्राहकों के राशन में बदलाव किया है. सर्दी का मौसम शुरू होने पर उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से गेहूं के साथ बाजरे का भी वितरण क‍िया जाएगा.

Ration Card: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, ठंड से बचाव के ल‍िए गेहूं के साथ म‍िलेगी यह चीज

Ration Card Rules: अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकारी अन्‍न योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, मौसम में बदलाव के साथ ही हर‍ियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ग्राहकों के राशन में बदलाव किया है. सर्दी का मौसम शुरू होने पर उपभोक्ताओं को विभाग की तरफ से गेहूं के साथ बाजरे का भी वितरण क‍िया जाएगा. इसके लिए हर‍ियाणा के जिला पूर्त‍ि अध‍िकार‍ियों को भी सूच‍ित कर द‍िया गया है.

पहले कार्ड धारकों को म‍िलता था गेहूं
आपको बता दें पहले हर‍ियाणा राज्‍य में स्‍थ‍ित सभी डिपो पर कार्ड धारकों को गेहूं का व‍ितरण क‍िया जाता था. लेकिन सर्दी शुरू होने पर सरकार ने ग्राहकों की सेहत का ध्‍यान रखते हुए बाजरा व‍ितर‍ित करने का फैसला क‍िया है. दरअसल, बाजरे की तासीर गर्म होती है और सर्दी में इसके सेवन फायदेमंद रहता है. अब 1 नवंबर से सभी कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से बाजरा बांटा जाएगा.

बाजरे का वितरण किये जाने का प्रावधान
सरकार की तरफ से गुलाबी राशन कार्ड धारकों को 18 किलो गेहूं और 17 किलो बाजरा दिया जाएगा. इसके अलावा पीले और खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 2.5 किलो गेहूं तो 2.5 किलो बाजरे का वितरण किये जाने का प्रावधान है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के तहत कार्ड धारकों को अलग से मुफ्त में गेहूं मिलेगा.

राज्‍य के अध‍िकतर ज‍िलो में राशन का व‍ितरण 1 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगा. इसके लिए अनुमति पहले ही म‍िल गई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news