Ration Card App: जिस डरावने तरीके से देश में कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है, ऐसे में घर से बाहर निकला कतई सुरक्षित नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Ration Card App: जिस डरावने तरीके से देश में कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है, ऐसे में घर से बाहर निकला कतई सुरक्षित नहीं है. लेकिन राशन के लिए घर से निकलना मजबूरी है और राशन की लाइनों में खड़ा होना खतरे से खाली नहीं.
ऐसे में मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी सहूलियत दी है. आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से राशन का ऑर्डर दे सकते हैं. के जरिए ही राशन बुक कर सकते हैं. सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है Mera Ration app. ये मोबाइल ऐप सरकार की ओर से शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की पहल का हिस्सा है. तो चलिए इस ऐप के बारे में आपको बताते हैं, डाउनलोड से लेकर राशन ऑर्डर करने तक की पूरी प्रक्रिया अच्छे से समझते हैं.
ये भी पढ़ें- वीडियो बनाओ, कार का Insurance पाओ, लॉकडाउन में तेजी से बढ़ा चलन, ऐसे करता है काम
Mera Ration app कैसे डाउनलोड करें - सबसे पहले अपने मोबाइल में आप Google Play Store पर जाएं. इसके सर्च बॉक्स में Mera Ration app सर्च करें. Mera Ration app ऐप को इंस्टॉल करें
Mera Ration app में रजिस्ट्रेशन - ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें अपना राशन कार्ड रजिस्टर्ड करना होता है. इसके लिए सबसे पहले ऐप को खोलें. आपको Registration का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें. अपना राशन कार्ड नंबर इसमें डालें फिर Submit बटन को दबा दें.
इस मोबाइल ऐप का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगों को होगा जो एक शहर से दूसरे शहर रोजगार के लिए जाते हैं. दूसरे शहरों में उन्हें राशन की दुकानों का पता नहीं होता, इस ऐप में उन दुकानों की पूरी जानकारी भी मिलेगी. राशन कब और कितना आएगा इसकी पूरी जानकारी मिलेगी. साथ ही आपको कितना राशन मिलेगा ये भी जानकारी इस ऐप के जरिए मिल जाएगी. आप अपने पिछले लेन-देन की जानकारी भी इस App के जरिए जान सकते हैं. ये ऐप अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, जल्द ही अन्य 14 भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात कि, इस ऐप से यह भी जानकारी मिलेगी की कब-कब और किस दुकान से राशन लिया है.
VIDEO
आपको बता दें कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को राशन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. तब केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लांच की. इस योजना के लागू होने से अब देश का कोई भी नागरिक देश के किसी भी कोने से राशन ले सकता है. दिसंबर, 2020 तक इस योजना से सिर्फ 12 राज्यों को ही जोड़ा जा सका था. अब इस योजना से 32 राज्यों को जोड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- NPS के नियमों में हुए बड़े बदलाव, 5 लाख तक रकम निकालना टैक्स फ्री! 75 साल तक मिलेगी पेंशन
LIVE TV