मंदी की आहट के बीच आई RBI की रिपोर्ट, बैलेंस शीट में 41 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि
topStories1hindi568414

मंदी की आहट के बीच आई RBI की रिपोर्ट, बैलेंस शीट में 41 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के बैलेंस शीट में 13.42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 36.17 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 41 लाख करोड़ रुपये हो गई. इस बढ़ोतरी में निजी और विदेशी निवेशों का प्रमुख योगदान है.

मंदी की आहट के बीच आई RBI की रिपोर्ट, बैलेंस शीट में 41 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि

मुंबई: आर्थिक मंदी की आहट के बीच वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के बैलेंस शीट में 13.42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 36.17 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 41 लाख करोड़ रुपये हो गई. इस बढ़ोतरी में निजी और विदेशी निवेशों का प्रमुख योगदान है. केंद्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को जारी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. वित्त वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के दौरान बैंक के बैलेंश शीट में वृद्धि दर्ज की गई. RBI का वित्त वर्ष जुलाई से जून तक होता है.


लाइव टीवी

Trending news