रिलायंस कैपिटल ने किया 3-4 महीने में कुल कर्ज आधा करने का दावा
Advertisement
trendingNow1504389

रिलायंस कैपिटल ने किया 3-4 महीने में कुल कर्ज आधा करने का दावा

कंपनी पैसे जुटाने के लिए मुख्य कारोबार से इतर की भी कुछ संपत्तियां बेच रही है.

रिलायंस कैपिटल ने किया 3-4 महीने में कुल कर्ज आधा करने का दावा

मुंबई : अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह अगले तीन से चार महीने में कुल कर्ज 50 से 60 प्रतिशत कम कर लेगी. कंपनी ने कहा कि यह भुगतान रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचकर किया जाएगा. कंपनी पैसे जुटाने के लिए मुख्य कारोबार से इतर की भी कुछ संपत्तियां बेच रही है.

 

कंपनी के ऊपर 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्य कारोबार से इतर की कुछ संपत्तियों तथा रिलायंस निप्पन में 43 प्रतिशत एवं रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कुल कर्ज में 50-60 प्रतिशत की कमी की जाएगी.’’ 

fallback

बयान में दावा किया गया कि रिलायंस निप्पन का मूल्यांकन पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. रिलांयस जनरल इंश्योरेंस में रिलायंस कैपिटल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने पिछले महीने इसके आईपीओ के लिये आवेदन किया है.

Trending news