iPhone 15 पर हो रहा स्कैम, लोगों को भेजा जा रहा ये मैसेज, हो जाएं अलर्ट!
Advertisement
trendingNow11886316

iPhone 15 पर हो रहा स्कैम, लोगों को भेजा जा रहा ये मैसेज, हो जाएं अलर्ट!

iPhone 15 Price: देश और दुनिया में आईफोन को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग अब आईफोन 15 की खरीदने के लिए उत्साहित देखे जा रहे हैं. हालांकि अब आईफोन 15 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है और आईफोन 15 के नाम पर स्कैम भी किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

iPhone 15 पर हो रहा स्कैम, लोगों को भेजा जा रहा ये मैसेज, हो जाएं अलर्ट!

iPhone 15 Update: आईफोन 15 लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं आईफोन को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. एप्पल के प्रॉडक्ट काफी महंगे होते हैं लेकिन इसके बावजूद लोग इसे हाथों-हाथ खरीदने के लिए भी उत्सुक रहते हैं. वहीं अब यही क्रेज एप्पल के नए आईफोन 15 के लिए भी देखने को मिल रहा है. इस बीच लोगों के पास आईफोन 15 को फ्री में लेने के भी मैसेज आ रहे हैं, जिससे लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

आईफोन 15

दरअसल, आईफोन 15 को सितंबर के महीने में ही लॉन्च किया गया है और फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं आईफोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. ऐसे में हर कोई शख्स इसे खरीद भी नहीं सकता है, जिसके कारण लोग स्कैम भी कर रहे हैं और अब धोखेबाजों के जरिए इंडिया पोस्ट का सहारा लिया जा रहा है और आईफोन 15 को प्राइज के तौर पर दिए जाने का लोगों को लालच दिया जा रहा है.

आईफोन

एक मैसेज भी इसको लेकर काफी वायरल हो रहा है. जिसका स्क्रीनशॉट इंडिया पोस्ट ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. इस स्क्रीमशॉट में देखा जा रहा है कि धोखेबाज आईफोन 15 प्राइज के तौर पर देने का लालच दे रहे हैं और कहा जा रहा है कि इस मैसेज को 5 ग्रुप या 20 दोस्तों के साथ शेयर करें. फिर लिखा है कि कंटिन्यू पर क्लिक करके प्राइज के लिए क्लेम करें.

हो जाएं सावधान

हालांकि इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इंडिया पोस्ट ने लिखा, 'कृपया सावधान रहें! इंडिया पोस्ट किसी भी अनाधिकारिक पोर्टल या लिंक के माध्यम से किसी भी प्रकार का उपहार नहीं दे रहा है. इंडिया पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करें.'

Trending news