एक्जिट पोल के आंकड़ों से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंक की छलांग
Advertisement
trendingNow1528299

एक्जिट पोल के आंकड़ों से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंक की छलांग

लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन ही झूम उठा. सोमवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई.

एक्जिट पोल के आंकड़ों से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंक की छलांग

मुंबई : लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन ही झूम उठा. सोमवार को शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. सोमवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 888.91 चढ़कर 38,819.68 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 284.15 की तेजी के साथ 11,691.30 के स्तर पर दिखाई दिया.

एक्जिट पोल में एनडीए की सरकार
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.55 बजे सेंसेक्स 792.95 अंक की तेजी के साथ 38723.72 के स्तर पर देखा गया. वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 235.4 अंक चढ़कर 11642 के स्तर पर दिखाई दिया. रविवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी एक्जिट पोल के नतीजों में राजग गठबंधन की भारी जीत और एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.

एचडीएफसी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार में जोरदार तेजी आई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 537 अंक उछलकर 37,930 से ऊपर पहुंच गया था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से 11,400 के स्तर को प्राप्त कर लिया. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटल) में बीते सप्ताह 82,379.79 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इस दौरान एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को जोरदार उछाल आया. रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Trending news