गजब शेयर : 1 लाख के हो गए 29 करोड़, लोग सोच रहे काश खरीद लेते; आज भी लगाई लंबी छलांग
Advertisement
trendingNow11127435

गजब शेयर : 1 लाख के हो गए 29 करोड़, लोग सोच रहे काश खरीद लेते; आज भी लगाई लंबी छलांग

Share Market Update : होली (Holi) से पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे द‍िन तेजी आई. बुधवार को आए उछाल के बाद सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह हरे न‍िशान के साथ खुला और द‍िनभर इसमें तेजी का स‍िलस‍िला बना रहा.

गजब शेयर : 1 लाख के हो गए 29 करोड़, लोग सोच रहे काश खरीद लेते; आज भी लगाई लंबी छलांग

नई द‍िल्‍ली : Share Market Update : होली (Holi) से पहले भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे द‍िन तेजी आई. बुधवार को आए उछाल के बाद सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह हरे न‍िशान के साथ खुला और द‍िनभर इसमें तेजी का स‍िलस‍िला बना रहा. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1047.28 अंक की तेजी के साथ 57863.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

न‍िफ्टी 17 हजार के पार

50 अंक वाला निफ्टी 311.70 अंक की तेजी के साथ 17287.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद दुन‍ियाभर के इक्‍व‍िटी बाजारों में मजूबती द‍िखाई दी. आज के कारोबार में अध‍िकतर शेयर में तेजी देखने को म‍िली. आज एचडीएफसी बैंक ल‍िम‍िटेड का शेयर 31.90 रुपये चढ़कर 1,480.05 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने लॉन्‍च की ऐसी कार, ₹1 KM से भी कम में भरेगी फर्राटा

5 रुपये से बढ़कर 1480 पर पहुंचा!

हम बात कर रहे हैं एक ऐसे पेनीस्‍टॉक की ज‍िसने 5 रुपये से लेकर करीब 1480 रुपये तक का सफर तय क‍िया है. जी हां, यह शेयर है एचडीएफसी बैंक का है. आपको बता दें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर एक समय केवल 5 रुपये का था. गुरुवार की ट्रेड‍िंग में इसकी कीमत बढ़कर 1,480.05 रुपये हो गई. यानी यह उन शेयर में से है ज‍िसने न‍िवेशकों को मालामाल क‍िया है.

5 रुपये पर हुआ था ल‍िस्‍ट

5 रुपये की ल‍िस्‍ट‍िंग वाला यह शेयर 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर 5.52 रुपये पर बंद हुआ था. 17 मार्च को यह शेयर 1,480.05 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह शेयर ने 23 साल में करीब 295 गुने का र‍िटर्न द‍िया है.

यह भी पढ़ें : 10 नहीं 12 लाख तक की सैलरी पर भी नहीं देना होगा टैक्‍स, यहां देख‍िए रामबाण कैलकुलेशन

52 हफ्ते में 1,725 रुपये का र‍िकॉर्ड हाई

आपने इस शेयर में 1999 में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज ये बढ़कर 29 करोड़ से भी ज्‍यादा हो गए होते. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,725 रुपये है, वहीं इस अवध‍ि का लो 1,297.05 रुपये है. शेयर की समय-समय पर फेसवैल्यू भी बदली है.

इन शेयर में भी द‍िखाई दी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में जेएसडब्लू स्टील का शेयर 30 रुपये की तेजी के साथ 685.10 रुपये के स्तर पर, टाइटन का शेयर करीब 116 रुपये की तेजी के साथ 2,703.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसबीआई लाइफ का शेयर 43 रुपये चढ़कर 1,128.55 रुपये पर आ गया. कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 60 रुपये की तेजी के साथ 1,820.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news