जम्मू-कश्मीर में LG नाम का राजा, मोदी के कंधे झुक गए... घाटी में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली; 10 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow12414670

जम्मू-कश्मीर में LG नाम का राजा, मोदी के कंधे झुक गए... घाटी में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली; 10 बड़ी बातें

Rahul Gandhi In Kashmir: राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज करते हुए कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक 'राजा' बैठा हुआ है, जो आपका धन छीनकर बाहर के लोगों को दे रहा है.

जम्मू-कश्मीर में LG नाम का राजा, मोदी के कंधे झुक गए... घाटी में राहुल गांधी की पहली चुनावी रैली; 10 बड़ी बातें

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. जम्मू के रामबन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और उपराज्यपाल रहे. राहुल ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं. इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए.' कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि 'आज जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक 'राजा' बैठा हुआ है...'

राहुल ने रैली में हुंकार भरी, 'पहले ये लोग कहते थे कि नरेंद्र मोदी और BJP को कोई हरा नहीं सकता है. नरेंद्र मोदी जी कहते थे- मैं भगवान से सीधे बात करता हूं. इस चुनाव में भगवान ने नरेंद्र मोदी जी को सीधा मैसेज दे दिया कि भगवान सिर्फ आम जनता से बात करते हैं. वह आम जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं.'

'यहां बैठा है LG नाम का राजा'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रैली में आगे कहा, '1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई और देश को संविधान दिया. लेकिन... आज जम्मू-कश्मीर में LG नाम का एक 'राजा' बैठा हुआ है, जो आपका धन छीनकर बाहर के लोगों को दे रहा है. इसलिए हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को 'स्टेटहुड' वापस देने का होगा.'

पढ़ें स्पेशल एनालिसिस: बसपा, रालोद, सपा... गठबंधन भूल जम्मू-कश्मीर चुनाव में अकेले क्यों चल पड़ी हैं पार्टियां?

जम्मू-कश्मीर को 'स्टेटहुड' वापस दिलाएंगे: राहुल गांधी

राहुल ने जम्मू-कश्मीर की जनता से 'स्टेटहुड' वापस देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. ये काम पहले कभी नहीं किया गया. आपके हक को छीना गया है. हमारा सबसे पहला काम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड वापस देना है, क्योंकि आपसे आपका अधिकार, आपका धन, सबकुछ छीना जा रहा है.' 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम चाहते थे कि पहले आपको स्टेटहुड मिले, फिर चुनाव हो. लेकिन BJP ये नहीं चाहती है, उनका कहना है कि पहले चुनाव होगा फिर स्टेटहुड की बात होगी. हम कह रहे हैं कि कुछ भी हो, हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड दिलवाएंगे. BJP चाहे या न चाहे, हम इतना दबाव डालेंगे कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्टेटहुड देना ही होगा.'

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव में कश्मीरी पंडितों की घर वापसी और सुरक्षा अहम मुद्दा

फ्री में बिजली का ऐलान

राहुल ने रामबन के मंच से चुनावी वादे भी किए. उन्होंने कहा, 'यहां बिजली के प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट का फायदा आपको नहीं मिलता. कहा गया था कि प्रोजेक्ट के 5 KM अंदर सभी लोगों को फ्री में बिजली मिलेगी, लेकिन वह नहीं मिलती है. इसलिए जैसे ही हम चुनाव जीतेंगे, आपको इसका फायदा देंगे.'

उन्होंने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हम सरकारी पदों को भरेंगे और आयु सीमा 40 साल तक बढ़ाएंगे. दिहाड़ी मजदूरों को रेगुलराइज करेंगे, परमानेंट करेंगे और उनकी आमदनी बढ़ाएंगे. हमारा लक्ष्य होगा कि सभी को साथ लेकर जम्मू-कश्मीर की सरकार चलाएं.'

'मोदी सरकार सरकार ने आवाज दबाई'

संसद में मुझे कहा गया कि आप सदन में अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले सकते. इसलिए मैंने उन्हें A1, A2 नाम दे दिया. ये 'हम दो-हमारे दो' हैं.. यानी नरेंद्र मोदी-अमित शाह, अडानी-अंबानी. देश में इनकी सरकार चल रही है. मजदूरी या छोटा व्यापार करने वालों के लिए नरेंद्र मोदी नोटबंदी और GST लेकर आते हैं. पूरी सरकार सिर्फ दो अरबपतियों के लिए चलाई जाती है. आपका स्टेटहुड भी इन्हीं दो अरबपतियों के लिए छीना गया है. जम्मू-कश्मीर में जो व्यापारी टूरिज्म या हैंडीक्राफ्ट की बात करते हैं, उन सभी की आवाज मोदी सरकार ने दबा दी है.

यह भी देखें: महबूबा मुफ्ती बोलीं- अल्लाह ने चाहा तो हमारे बिना किसी की नहीं बनेगी सरकार

'एक तरफ नफरत, दूसरी तरफ मोहब्बत'

रामबन की चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि 'ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है. एक तरफ- नफरत, हिंसा, डर.... दूसरी तरफ- मोहब्बत और सम्मान.... हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.' BJP का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं.'

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news