कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच Sensex और NIFTY पिछले स्तर पर स्थिर
topStories1hindi489668

कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच Sensex और NIFTY पिछले स्तर पर स्थिर

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, देश विदेश में उत्साह की कोई घटना न दिखने से बाजार का कारोबार फीका रहा

कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच Sensex और NIFTY पिछले स्तर पर स्थिर

मुंबई: ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के भविष्य के संबंधों को लेकर अनिश्चिता के चलते वैश्विक बाजारों में मिले जुले रुख तथा तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में घट बढ़ का दौर रहा और प्रमुख शेयर बाजार करीब करीब पिछले दिन के स्तर पर बने रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में करीब 200 अंक दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में 2.96 अंक यानी 0.01 प्रतिशत के नाममात्र के लाभ के साथ 36,321.29 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 3.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 10,890.30 पर बंद हुआ. 


लाइव टीवी

Trending news