शेयर मार्केट में लगातार पांचवें दिन तेजी, 358 अंकों की बढ़त के साथ Sensex 36,975 पर बंद
Advertisement

शेयर मार्केट में लगातार पांचवें दिन तेजी, 358 अंकों की बढ़त के साथ Sensex 36,975 पर बंद

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज आटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.34 प्रतिशत तक चढ़ गए.

निफ्टी 11,062 अंक पर बंद हुआ. (फाइल)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 358 अंक की लंबी छलांग के साथ 36,975 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में अपने रुख को बदलकर तटस्थ करेगा. इससे बाजार की धारणा को बल मिला. 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 358.42 अंक या 0.98 प्रतिशत के लाभ के साथ 36,975.23 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी 128.10 अंक या 1.17 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,062.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी अपने पांच महीने के उच्चस्तर पर बंद हुए हैं. वित्तीय सेवा, आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार लाभ में रहा. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हुई है. 

VIDEO: भारत में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, 2022 तक बनकर होगा तैयार

विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति नीचे आने के बाद रिजर्व बैंक अपने रुख को धीरे-धीरे सख्त करने से तटस्थ कर सकता है. हालांकि उनकी राय है कि राजकोषीय चुनौतियों तथा कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती नहीं करेगा. 

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज आटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.34 प्रतिशत तक चढ़ गए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में 0.54 प्रतिशत तक का नुकसान रहा. बीएसई लार्जकैप में 1.13 प्रतिशत का लाभ रहा, मिडकैप 0.12 प्रतिशत टूट गया जबकि स्मॉलकैप में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही. 

कंपनी के CEO की मौत, पासवर्ड पता न होने से 1300 करोड़ के बिटकॉइन फंसे

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘व्यापक लिवाली के बीच घरेलू बाजार एक प्रतिशत तक चढ़ गए. रिजर्व बैंक द्वारा अपने रुख में बदलाव की उम्मीद के बीच निफ्टी अपने 10,650 से 10,950 के कारोबार के दायरे को पार कर 11,000 अंक के पार निकल गया.’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा बांड प्राप्ति में कमी तथा रुपये में मामूली बढ़त से भी बाजार को मजबूती मिली. 

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 420.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 194.31 करोड़ रुपये की लिवाली की. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.14 प्रतिशत चढ़ा. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार में अवकाश था. 
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे. इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे के नुकसान से 71.62 प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 61.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. 

(इनपुट-भाषा)

Trending news