एयरलाइन का शानदार ऑफर! Vaccine की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों को मिलेगा एक के साथ एक फ्री एयर टिकट
Advertisement
trendingNow1976636

एयरलाइन का शानदार ऑफर! Vaccine की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों को मिलेगा एक के साथ एक फ्री एयर टिकट

भारत में वैक्सीनेशन को देखते हुए अब पड़ोसी देश श्रीलंका ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए एंट्री शुरू कर दी है. श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय सैलानियों के लिए 'Buy one and get one free' ऑफर लेकर आया है. आइए जानते हैं इसके बारें में. 

Srilankan Airlines

नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण के बीच भारत में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक देशभर में अभी तक 64 करोड़ 48 लाख डोज लगाई जा चुकी है. भारत में वैक्सीनेशन को देखते हुए अब पड़ोसी देश श्रीलंका ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए एंट्री शुरू कर दी है. और अब इसी के साथ श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय यात्रियों के लिए एक बेहद ही खास ऑफर लेकर आया है. श्रीलंकन एयरलाइंस भारतीय सैलानियों के लिए 'Buy one and get one free' ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत कोलंबो से वापस भारत जाने के लिए एक टिकट के साथ एक टिकट मुफ्त होगी.आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.

  1. एयरलाइन का शानदार ऑफर
  2. वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों के लिए ऑफर
  3. यात्रियों को मिलेगा एक के साथ एक फ्री एयर टिकट

भारतीयों के लिए क्वारंटीन होना जरूरी नहीं

वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके भारतीय नागरिकों को अब श्रीलंका में क्वारंटीन होने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. एयरलाइंस ने कहा कि भारत से श्रीलंका आने वाले सैलानी कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लिया हुआ हो. इसके बाद श्रीलंका जाने पर उनका अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा, जो नेगेटिव आना चाहिए. यदि किसी सैलानी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे अस्पताल ले जाया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि नेगेटिव पाया जाने वाला व्यक्ति अपने मन-मुताबिक पूरे देश में कहीं भी घूम सकेगा.

ये भी पढ़ें- SBI समेत कई बड़े बैंक की ये सुपरहिट स्कीम 30 सितंबर को हो जाएगी खत्म, फटाफट उठा लें फायदा

1 सितंबर से फिर शुरू हो जाएंगी सेवाएं

श्रीलंका जाने वाले भारतीय नागरिकों को वहां सोशल डिस्‍टेंसिंग और सैनेटाइजेशन का खास खयाल रखना होगा. श्रीलंकन एयरलाइंस के वर्ल्डवाइड सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रमुख दिमुतु तेन्नाकून ने बताया कि श्रीलंका, भारत में लगने वाली सभी वैक्सीन को मान्यता दे रहा है, इसमें कोवैक्सीन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि भारत में अभी तक 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और ऐसे में वे लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. श्रीलंकन एयरलाइंस एक सितंबर से भारत के बीच अपने सेवाएं फिर से शुरू कर रहा है. कोलंबो से मदुरै, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम और कोच्चि के लिए साप्ताहिक विमान उड़ान भरेंगे. कोलंबो से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सप्ताह में दो दिन फ्लाइट चलेगी. चेन्नई और मुंबई के बीच सेवाओं को सप्ताह में 5 दिनों तक बढ़ाया जाएगा और बेंगलुरू के बीच सेवाओं को तीन दिन प्रति सप्ताह तक बढ़ाया जाएगा.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news