Stock Market Update: 3 द‍िन की ग‍िरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 54 हजार के पार
Advertisement
trendingNow11196898

Stock Market Update: 3 द‍िन की ग‍िरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 54 हजार के पार

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िलने का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को म‍िला. इसी का असर रहा क‍ि गुरुवार सुबह सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 53,950.84 के स्‍तर पर खुला.

Stock Market Update: 3 द‍िन की ग‍िरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 54 हजार के पार

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िलने का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को म‍िला. इसी का असर रहा क‍ि गुरुवार सुबह सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 53,950.84 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने 16,196.35 प्‍वाइंट पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर में तेजी का रुख देखा गया.

कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजारों ने भी बुधवार को तेजी दर्ज कर क्लोजिंग की. हालांक‍ि पूरे द‍िन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा. डाओ जोंस 200 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डेक भी 1.5 प्रत‍िशत की बढ़त लेकर बंद हुआ. आईटी में रिकवरी से बाजार का मूड सुधरा.

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 303.35 अंक की गिरावट के साथ 53,749.26 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 99.35 अंक फिसलकर 16,025.80 अंक पर बंद हुआ.

Trending news