Stock Market Update: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 6 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा, इन बड़े शेयरों ने मचाई तबाही
Advertisement

Stock Market Update: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 6 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा, इन बड़े शेयरों ने मचाई तबाही

Stock Market Close: शेयर बाजार में आज कोहराम मच गया. 30 अंकों वाला सेंसेक्स आज 1,456.74 अंकों या 2.68% फिसद की गिरावट के साथ 52,846.70 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 406.70 अंक यानी 2.52% टूटकर 15,795.10 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 30 शेयर लाल निशान पर रहे.

Share Market Update

Stock Market Update: वैश्विक बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही. 30 अंकों वाला सेंसेक्स आज 1,456.74 अंकों या 2.68% फिसद की गिरावट के साथ 52,846.70 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 427.40 अंक यानी 2.642% टूटकर 15,774.40 के लेवल पर बंद हुआ. 

13 जून को भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1100 प्‍वाइंट से ज्‍यादा की ग‍िरावट के साथ 53,184.61 अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 300 अंक से ज्‍यादा ग‍िरकर 15,877.55 के स्‍तर पर खुला. 

इन सेक्टर्स में रही गिरावट 

आज लगभग  निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. जबकि आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी, आटो इंडेक्स करीब 2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित सभी प्रमुख इंडेक्स कमजोर हुए हैं. 

आज के टॉप लूजर्स 

हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में Bajaj ट्विंस, ICICI Bank, SBI, Indusind Bank, Kotak bank, HDFC और INFY शामिल हैं. इन सबके बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ घट गया.

53 हजार के नीचे पहुंचा सेंसेक्‍स

शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स में 1443 अंक की ग‍िरावट देखी गई और यह लुढ़ककर 53 हजार के नीचे 52,860 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह करीब 9.30 बजे न‍िफ्टी 421 अंक ग‍िरकर 15,780.70 के स्‍तर पर आ गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में केवल स‍िपला का ही शेयर द‍िखाई द‍िया. सुबह के ट्रेडिंग सेशन में टॉप लूजर्स की बात करें तो इसमें ह‍िंंडाल्‍को सर्व‍िस, बजाज फाइनेंस, बजाज फ‍िन सर्व‍िस, कोटेक बैंक और इंडसइंड बैंक रहे. शेयर बाजार में आज के ट्रेडिंग सेशन में सोमवार को लगभग सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें- Flight News: कोरोना के बढ़ते मामले देख DGCA ने जारी किए नए निर्देश, जान लीजिए वरना नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 13 जून को LIC के शेयर में 40.20 यानी 5.66% की गिरावट हुई और यह 669.50 रुपये पर आ गया.

शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल

इससे पहले हफ्ते में आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सेंसेक्स ने 1016 अंक का गोता लगाया था. शुक्रवार को ग‍िरकर खुले शेयर बाजार ने दबाब में कारोबार क‍िया और अंत में 1,016.84 अंक ग‍िरकर 54,303.44 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 276.30 अंक टूटकर 16,201.80 अंक पर बंद हुआ.

Trending news