Stock Market Crash: बजट से पहले शेयर मार्केट क्रैश, सेंसेक्‍स 1000 अंक टूटने से न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत
Advertisement
trendingNow12329692

Stock Market Crash: बजट से पहले शेयर मार्केट क्रैश, सेंसेक्‍स 1000 अंक टूटने से न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत

Sensex and Nifty: कारोबारी सत्र के दौरान कुल 3,802 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, इनमें से सिर्फ 759 कंपनियों के शेयर के भाव बढ़े. इस दौरान 2,905 कंपनियों के शेयरों के ग‍िरे ग‍िरकर लाल न‍िशान पर कारोबार करते देखे गए.

Stock Market Crash: बजट से पहले शेयर मार्केट क्रैश, सेंसेक्‍स 1000 अंक टूटने से न‍िवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली से टूट गया. बुधवार को स्‍टॉक मार्केट में भारी ग‍िरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Sensex) 1000 अंक से ज्‍यादा ग‍िर गया. बाजार में बड़ी मुनाफावसूली के बाद ऑटो, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल, कैपि‍टल गुड्स, मेटल और ऑयल सेक्‍टर से जुड़े शेयर में ग‍िरावट देखी गई. इस दौरान निफ्टी भी 259 अंक की ग‍िरावट के साथ 24,173 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के शेयर में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर में देखी गई. ऑटो सेक्‍टर के शेयर में मारुति सुजुकी इकलौती ऐसी कंपनी रही, जिसके शेयर में बढ़त दर्ज की गई.

निवेशकों को 7.38 लाख करोड़ का नुकसान

शुरुआती कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में आई ग‍िरावट की वजह से निवेशकों को 7.38 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. इसके साथ ही कुल संपत्ति घटकर 443.89 लाख करोड़ रुपये रह गई. आज के कारोबारी सत्र के दौरान कुल 3,802 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, इनमें से सिर्फ 759 कंपनियों के शेयर के भाव बढ़े. इस दौरान 2,905 कंपनियों के शेयरों के ग‍िरे ग‍िरकर लाल न‍िशान पर कारोबार करते देखे गए. बाकी 138 कंपनियों के स्‍टॉक में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.

21 कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचे
गौर करने वाली बात यह है क‍ि आज BSE में महज 21 कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच पाए, जबकि 208 कंपनियों के शेयर अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर आ गए. आज शेयर बाजार के सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सभी 19 सेक्ट्रल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मिडकैप कंपनियों वाला BSE मिडकैप इंडेक्स 678 अंक टूटकर 46,861 अंक पर आ गया. छोटी कंपनियों वाला स्मॉल कैप स्टॉक इंडेक्स 909 अंक टूटकर 53,245 के लेवल पर आ गया. दिलचस्प बात यह है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 314 करोड़ के शेयर खरीदे.

घरेलू निवेशकों ने 1416 करोड़ के शेयर खरीदे
घरेलू निवेशकों ने 1416 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सेंसेक्‍स के 1000 अंक से ज्‍यादा टूटने के बाद दोपहर 12 बजे के करीब इसमें र‍िकवरी का माहौल देखा गया. दोपहर करीब 12.30 बजे सेंसेक्‍स 609 अंक टूटकर 79,742 अंक पर ट्रेड करते देखा गया. इसी समय न‍िफ्टी सूचकांक को 177 अंक की ग‍िरावट के साथ 24,256 अंक पर कारोबार करते देखा गया. न‍िफ्टी के सभी सूचकांक लाल न‍िशान पर कारोबार कर रहे हैं. न‍िफ्टी म‍िडकैप 100 अंक टूटकर 12,310 अंक पर तो बैंक न‍िफ्टी 431 की ग‍िरावट के साथ 52,137 अंक पर देखा गया.

Trending news