Stock Market Update: शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद
Advertisement
trendingNow11288107

Stock Market Update: शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद

Stock Market Tips: शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 52 अंक नीचे गिरकर 58,298 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी केवल 6 अंकों की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ है. 

Share Market Update

Stock Market Closing On 4th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. गुरुवार सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद दिन के ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में फिर से बड़ी गिरावट देखी गई. आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 52 अंक नीचे गिरकर 58,298 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी केवल 6 अंकों की गिरावट के साथ 17,382 अंक पर बंद हुआ है. 

सुबह कैसा रहा हाल?

इससे पहले सुबह भारतीय बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मुनाफावसूली लौटने के चलते बाजार हरे निशान से लाल निशान में आ गया. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि सुबह दोनों हरे निशान में खुले थे. ग्‍लोबल मार्केट में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी द‍िन गुरुवार को शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. प्री ओपन सेशन में आज 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 320.56 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 58,671.09  अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला न‍िफ्टी 90.05 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 17,478.20 के स्‍तर पर खुला.

कौन है आज का टॉप गेनर?

आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 16 शेयर हरे निशान में तो 14 लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर लाल निशान में तो 31 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में टॉप गेनर की बात करें तो सन फार्मा 2.46 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.33 फीसदी, विप्रो 0.76 फीसदी, नेस्ले 2.39 फीसदी, इंफोसिस 2.20 फीसदी, महिंद्रा 0.66 फीसदी, टाटा स्टील 0.65 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

कौन है आज का लूजर? 

आज के बाजार में एनटीपीसी 3.10 फीसदी, पावर ग्रिड 1.10 फीसदी, एसबीआई 1.46 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.40 फीसदी, रिलायंस 1.32 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Trending news