SMS के जरिए ऐसे भर सकते हैं अपना NIL GST रिटर्न, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
Advertisement

SMS के जरिए ऐसे भर सकते हैं अपना NIL GST रिटर्न, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

केंद्र सरकार ने हाल ही कारोबारियों को कोरना वायरस से हुए लॉकडाउन के बाद शून्य जीएसटी (Nil GST) रिटर्न भरने की एसएमएस से सुविधा दे दी है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने हाल ही कारोबारियों को कोरना वायरस (Coronavirus) से हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद शून्य जीएसटी (Nil GST) रिटर्न भरने की एसएमएस से सुविधा दे दी है. अब देश भर के लाखों कारोबारी फॉर्म जीएसटीआर-3बी को जीरो रिटर्न के तौर पर फाइल कर सकते हैं. सरकार के इस ऐलान से करीब 22 लाख कारोबारियों को फायदा होगा. ऐसे कारोबारियों को हर माह पोर्टल पर लॉगिन करके रिटर्न भरना होता था. 

इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
एसएमएस से रिटर्न भरने का तरीका काफी आसान है. इस तरीके को जानने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

- निल फाइलिंग के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं.

- फिर वहां पर NIL<space>3B<space>GSTIN<space>Tax period फॉर्मेट में अपना रिटर्न फाइल करें. उदाहरण के तौर पर NIL 3B 09XXXXXXXXXXXZC 052020. 

- 123456 कोड है जीएसटीआर 3बी की निल फाइलिंग के लिए.

इसके बाद निल फाइलिंग को इस फॉर्मेट में कंफर्म करें. CNF <space>3B<space>Code. उदाहरण के लिए  CNF 3B 123456

इसके बाद आपके पास ऐसा मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि '09XXXXXXXXXXXZC, GSTR3B ARN नंबर AA070219000384 के साथ फाइल हो गया है.' 

ये भी पढ़ें: Lockdown का आय पर कितना असर: कुछ की नौकरी गई, कोई पार्ट टाइम करने पर मजबूर

ऐसे पता करें फाइल किए हुए रिटर्न का स्टेटस
इसके लिए आपको जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करके अपने GSTIN खाते पर जाना होगा. वहां पर सर्विसेज टैब के अंदर रिटर्न में जाकर के ट्रैक रिटर्न स्टेटस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको तुरंत अपने निल रिटर्न का पता चल जाएगा.

यह भी देखें

Trending news