शेयर है या कुबेर का खजाना, सालभर में एक लाख के हो गए 8 लाख; स्‍टॉक में अभी भी पूरा दम
Advertisement

शेयर है या कुबेर का खजाना, सालभर में एक लाख के हो गए 8 लाख; स्‍टॉक में अभी भी पूरा दम

TRIL Share Price: टीआरआईएल के शेयर में प‍िछले एक साल से जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. प‍िछले कुछ कारोबारी सत्र से यह शेयर लगातार 5 प्रत‍िशत के अपर सर्क‍िट के साथ बंद हो रहा है.

शेयर है या कुबेर का खजाना, सालभर में एक लाख के हो गए 8 लाख; स्‍टॉक में अभी भी पूरा दम

Share Market Tips: शेयर बाजार हर द‍िन नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 75000 के पार चला गया. बाजार का आंकड़ा 4 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इस बीच एक शेयर ऐसा है ज‍िसमें प‍िछले 12 द‍िन से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. इस शेयर ने एक साल में ही सात गुने से ज्‍यादा का र‍िटर्न न‍िवेशकों को द‍िया है. 700 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न देनी वाली इस कंपनी का नाम ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स इंडिया लिमिटेड (TRIL) है. कंपनी के शेयर ने प‍िछले एक साल में शानदार प्रदर्शन क‍िया है. लगातार 12 दिन से इसमें तेजी आ रही है.

5% के अपर सर्किट पर लॉक हुआ शेयर

मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 5% के अपर सर्किट पर लॉक हो गया. इसके साथ ही शेयर की कीमत 498.20 रुपये हो गई. गौरतलब है कि टीआरआईएल (TRIL) के शेयर पांच कारोबारी सत्रों में 18% से ज्‍यादा, एक महीने में 52% से ज्‍यादा और छह महीने में करीब 200% और एक साल में 738% तक बढ़ गया है. साल 2024 में ही स्‍टॉक ने निवेशकों को करीब 110% का फायदा द‍िया है.

ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयर पर बुल‍िश नजर आ रही
कंपनी के शेयर में यह तेजी व‍ित्‍त वर्ष 2024 में 35.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट दर्ज करने के बाद आई है. Q4FY23 में 8.85 करोड़ की तुलना में 300% से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 24 में इसका कुल लाभ बढ़कर 4,111 करोड़ हो गया, पिछले वित्त वर्ष में यह 3,709 रुपये था. हालिया बढ़त के बाद ब्रोकरेज फर्म भी कंपनी के शेयर पर बुल‍िश नजर आ रही हैं. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है क‍ि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए शेयर अभी 15% और चढ़ सकता है.

कैसे बढ़ा शेयर
11 अप्रैल 2023 को टीआरआईएल (TRIL) का शेयर 62 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद मई में यह शेयर 63 रुपये पर था. 1 स‍ितंबर 2023 को शेयर की कीमत 117 रुपये पर बंद हुआ. नवंबर की शुरुआत में शेयर 163 रुपये पर देखा गया. जनवरी में इसका लेवल बढ़कर 240 रुपये पर था और 1 मार्च को यह 347 रुपये पर पहुंच गया. अब 9 अप्रैल को शेयर 494 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में भी इसमें तेजी देखी जा रही है.

एक लाख के हो गए 7 लाख
अगर आपने इस स्‍टॉक में प‍िछले साल 62 रुपये के स्‍तर पर न‍िवेश क‍िया होता तो एक लाख रुपये में आपको इसकी एवज में 1,612 यून‍िट म‍िलती. यद‍ि क‍िसी न‍िवेशक ने इस न‍िवेश को बरकरार रहने द‍िया होगा तो अब 494 रुपये के रेट पर यह बढ़कर 7.96 लाख हो गया. इस ह‍िसाब से शेयर ने एक साल में ही 796 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है.

शेयर का हाल
बुधवार के शुरुआती कारोबार में शेयर में 5 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 518.95 रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र के अंत में यह शेयर 494.25 रुपये पर बंद हुआ था. 52 हफ्ते के दौरान शेयर का लो लेवल 58.41 रुपये और हाई लेवल 494.25 रुपये है.

Trending news