आ गई Triumph की सबसे दमदार बाइक Rocket 3 GT, देखिए इसकी कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1745590

आ गई Triumph की सबसे दमदार बाइक Rocket 3 GT, देखिए इसकी कीमत और फीचर्स

सुपर बाइक्स का शौक रखते हैं तो ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल Rocket 3GT को लॉन्च कर दिया है. इस दमदार बाइक की की एक्स शोरूम कीमत है 18.4 लाख रुपये. इस कीमत के साथ ये भारत में Triumph की सबसे ज्यादा महंगी बाइक बन चुकी है.

आ गई Triumph की सबसे दमदार बाइक Rocket 3 GT, देखिए इसकी कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: सुपर बाइक्स का शौक रखते हैं तो ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल Rocket 3GT को लॉन्च कर दिया है. इस दमदार बाइक की की एक्स शोरूम कीमत है 18.4 लाख रुपये. इस कीमत के साथ ये भारत में Triumph की सबसे ज्यादा महंगी बाइक बन चुकी है. भारत में Triumph की Rocket 3R बाइक पहले से मौजूद है. नई Rocket 3GT पुरानी वाली से 40 हजार रुपये महंगी है. इसकी बुकिंग आप Triumph के शोरूम से कर सकते हैं. 

  1. आ गई Triumph की सबसे दमदार बाइक Rocket 3 GT
  2. भारत में Triumph की सबसे महंगी बाइक 
  3. एक्स शोरूम कीमत 18.4 लाख रुपये 

Rocket 3GT: लुक्स और डिजाइन
रॉकेट 3GT अपनी रॉकेट 3R से काफी मिलती है, क्योंकि दोनों की डिजाइन में कई कॉमन एलिमेंट्स हैं. यह बाइक ट्विन LED हेडलैम्प्स और DRLs के साथ आती है. बाइक में टियर ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है. बाइक में दिए गए टायर ज्यादातर बाइक्स के मुकाबले काफी चौड़े हैं. 

Rocket 3GT के फीचर्स
इस बाइक में TFT इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है, जिसमें स्पीड, टेकोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ABS स्टेटस जैसे जानकारी मिलती हैं, इसके अलावा बाइक में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, की-लेस इग्निशन, हीटेल ग्रिप्स, डेटिकेटेड ग्रो प्रो कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम फीचर के साथ स्पोर्ट, रेन, रोड और राइडर कफीगर्ड जैसे राइडिंग मोड्स भी मौजूद है. इसमें 320 मिमी डिस्क ब्रेक-अप और रियर में 300 मिमी डिस्क दी गई है. फिलहाल Rocket 3GT बाइक दो रंगों में आएगी, फैंटम ब्लैक और सिल्वर एंड ग्रे. 

Rocket 3GT का इंजन और पावर
ट्रायम्फ की इस बाइक में 2.5 लीटर थ्री सिलिंडर 2485cc इंजन दिया गया है जो 165bhp पावर और 221Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मौजूद है. बाइक में ट्विन 320mm फ्रंट और सिंगल 300mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Credit Card को लेकर न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकते हैं भारी मुसीबत में

VIDEO

Trending news