Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar Card Latest News: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में भारत में एक अनिवार्य दस्तावेज है. आधार के बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम करना काफी मुश्किल है. बैंकिंग से लेकर टिकट और हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड चाहिए होता है. यही वजह है कि आधार को लेकर लोग अब जागरूक भी हो रहे हैं. आधार की वजह से आपका कोई काम नहीं रुके इसलिए आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक नियम में बदलाव किया है. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि अब लोग आधार कार्ड नहीं होने पर भी इन ऑप्शन्स को यूज कर अपना जरूरी काम पूरा कर सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अनुसार, अगर आपके पास आधार लेटर (Aadhaar Letter), ई-आधार (eAadhaar), एमआधार (mAadhaar) और आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) हैं तो ये सभी समान रूप से मान्य और स्वीकार्य हैं. यानी अब आप इसे भी आधार की तरह यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब ऐसे करें रसोई गैस की बुकिंग और पाएं बंपर लाभ, इंडेन गैस कस्टमर्स के लिए खास ऑफर
आधार पत्र (Aadhaar Letter) या किसी सामान्य कागज पर अगर आधार का डाउनलोड किया गया है तो भी ये आधार पूरी तरह से वैध है. अगर किसी व्यक्ति के पास एक कागजी आधार कार्ड है तो उसे अपने आधार कार्ड को लैमीनेट कराने या पैसे देकर तथाकथित स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य नहीं है.
ये भी पढ़ें- SBI Home Loan को लेकर आई खुशखबरी, मॉनसून धमाका ऑफर में मिल रहा है बंपर फायदा, जानें कब तक?
अगर कभी आपका आधार कार्ड गुम हो जाता है तो आप अपने आधार कार्ड को बिना किसी शुल्क के https://eaadhaar।uidai।gov।in से डाउनलोड कर सकते है. इसे प्लास्टिक/पीवीसी पर छापने की कोई जरुरत नहीं है.
यह आधार का एक अधिकारिक ऐप है. इस ऐप की मदद से आप अपने आधार को सेफ रख सकते हैं. अगर कभी आपके पास आधार कार्ड नहीं हो तो आप mAadhaar को यूज कर भी अपना काम कर सकते हैं. इस ऐप के साथ आपको आधार से जुड़ी 35 से अधिक आधार सेवाएं भी मुहैया कराई जाती है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV