Visa For America: अमेर‍िका जाने वालों को यूएस गवर्नमेंट ने दी खुशखबरी, इस साल जारी होंगे इतने लाख वीजा
Advertisement
trendingNow11663440

Visa For America: अमेर‍िका जाने वालों को यूएस गवर्नमेंट ने दी खुशखबरी, इस साल जारी होंगे इतने लाख वीजा

US Govt: भारत के आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी और एल वीजा की काफी मांग है. एच-1बी वीजा गैर-अप्रवासी वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है.

Visa For America: अमेर‍िका जाने वालों को यूएस गवर्नमेंट ने दी खुशखबरी, इस साल जारी होंगे इतने लाख वीजा

America Visa: अमेर‍िका इस साल भारतीयों को 10 लाख से ज्‍यादा वीजा जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. बाइडन प्रशासन में दक्षिण एशिया के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने भरोसा दिया कि बाइडन प्रशासन उन सभी भारतीयों के लिए छात्र वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर देगा, जिनके विद्यालय सितंबर से शुरू होने हैं.

एच-1बी और एल वीजा की काफी मांग

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा कि वे वर्क‍िंग वीजा को तवज्‍जो दे रहे हैं. गौरतलब है कि भारत के आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी और एल वीजा की काफी मांग है. एच-1बी वीजा गैर-अप्रवासी वीजा है, जिससे अमेरिकी कंपनियों को खास विशेषज्ञता वाले पेशेवरों में विदेशी कामगारों की भर्ती करने की अनुमति मिलती है.

10 लाख वीजा जारी करने का प्‍लान
टेक्‍नोलॉजी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए इस पर निर्भर रहती हैं. लू ने कहा, 'हम इस साल 10 लाख से अधिक वीजा जारी करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. छात्र वीजा और अप्रवासी वीजा की रिकॉर्ड संख्या के साथ यह हमारे लिए अब तक सर्वाधिक है.'

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी भारतीयों के लिए छात्र वीजा की प्रक्रिया को इस गर्मी में पूरा कर दिया जाएगा, जिनके विद्यालय सितंबर से शुरू होने हैं. भारत में पहली बार वीजा आवेदन करने वालों के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़ रही है. अमेरिका जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मामले में भारत अब दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

Trending news