विवेक गुप्ता बने SAIL के 'रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स' निदेशक
topStories1hindi510483

विवेक गुप्ता बने SAIL के 'रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स' निदेशक

विवेक गुप्ता पिछले 38 सालों से SAIL में काम कर रहे हैं. उन्होंने इस्को स्टील प्लांट में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में ज्वाइन किया था.

विवेक गुप्ता बने SAIL के 'रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स' निदेशक

नई दिल्ली: विवेक गुप्ता ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के निदेशक (रॉ मैटेरियल एंड लॉजिस्टिक्स) का कार्यभार 27 मार्च, 2019 को ग्रहण किया. श्री गुप्ता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) इलाहाबाद से सिविल इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 1980 में SAIL में शामिल हुए. श्री गुप्ता ने व्यापार प्रबंधन, परियोजना प्रबंधन और विनिर्माण प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में डिप्लोमा हासिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने स्लोघ, लंदन स्थित प्राइस वाटर हाउस, ऊर्विक मैनेजमेंट सेंटर के जरिये आधुनिक परियोजना प्रबंधन में प्रशिक्षण हासिल किया है.


लाइव टीवी

Trending news