LIC Digi Term Insurance Plan: क्‍या है LIC का ड‍िजी टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान, जान‍िए फायदे-एल‍िज‍िबि‍ल‍िटी और प्रीम‍ियम
Advertisement
trendingNow12381787

LIC Digi Term Insurance Plan: क्‍या है LIC का ड‍िजी टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान, जान‍िए फायदे-एल‍िज‍िबि‍ल‍िटी और प्रीम‍ियम

एलआईसी: एलआईसी की तरफ से पेश क‍िये गए ड‍िजी टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान के तहत पॉलिसीहोल्‍डर की अचानक मौत होने पर उसके पर‍िवार को पैसा म‍िलता है. आइए जानते हैं प्‍लान के बारे में व‍िस्‍तार से-

LIC Digi Term Insurance Plan: क्‍या है LIC का ड‍िजी टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान, जान‍िए फायदे-एल‍िज‍िबि‍ल‍िटी और प्रीम‍ियम

What is LIC Digi Term Insurance: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दो नई इंश्‍योरेंस प्‍लान शुरू क‍िये हैं. पहला प्‍लान ऑनलाइन ग्राहकों के लिए 'LIC डिजी टर्म' और दूसरी ऑफलाइन कस्‍टमर के लिए 'LIC युवा'. ये प्‍लान एक तरह की लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी हैं. इनमें क‍िसी तरह का बोनस या दूसरा फायदा नहीं मिलता. इनका सिर्फ एक ही काम है अगर पॉलिसीहोल्‍डर की अकस्‍मात मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पैसा द‍िया जाता है. आइए आगे जानते हैं LIC डिजी टर्म (LIC Digi Term) के बारे में व‍िस्‍तार से-

क्‍या है एलआईसी ड‍िजी टर्म?
इस प्‍लान में गारंटीड फ‍िक्‍सड डेथ बेन‍िफ‍िट म‍िलता है, चाहे कंपनी को कितना भी मुनाफा हो. इसलिए इस पॉलिसी में क‍िसी तरह का अतिरिक्त फायदा नहीं द‍िया जाता है.

LIC ड‍िज‍ि टर्म के फीचर्स
आपको इसमें दो तरह से डेथ कवर करने की आजादी म‍िलती है. पहली में पूरी पॉलिसी के दौरान एक ही राशि मिलती है. दूसरे में हर साल के आधार पर मि‍लने वाली राशि बढ़ती जाती है. इसके अलावा आपके पास एक ही बार में पूरा प्रीमियम देने का व‍िकल्‍प है, आप हर साल भी प्रीम‍ियम दे सकते हैं या कुछ साल तक ही प्रीम‍ियम का भुगतान कर सकते हैं. आप पॉलिसी की पूरी अवधि या प्रीमियम देने की अवधि का भी स‍िलेक्‍शन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो क्लेम की रकम भी किस्तों में ले सकते हैं.

एलआईसी ड‍िज‍ि टर्म की एल‍िज‍िबि‍ल‍िटी
> पॉल‍िसी लेने की न्‍यूनतम उम्र: 18 साल
> पॉल‍िसी लेने की अध‍िकतम उम्र: 45 साल
> मैच्‍योर‍िटी की न्‍यूनतम उम्र: 33 साल
> मैच्‍योर‍िटी की अध‍िकतम उम्र: 75 साल

LIC ड‍िज‍ि टर्म में सम इंश्‍योर्ड
> म‍िन‍िमम बेस‍िक सम इंश्‍योर्ड- 50 लाख रुपये
> मैक्‍स‍िमम बेस‍िक सम इंश्‍योर्ड- 5 करोड़ रुपये

मूल बीमा राशि सीमा बीमा राशि गुणक
50,00,000 रुपये से 75,00,000 रुपये तक = 1,00,000 रुपये
75,00,000 रुपये से ज्‍यादा 1,50,00,000 रुपये तक = 25,00,000 रुपये
1,50,00,000 रुपये से ज्‍यादा 4,00,00,000 रुपये तक = 50,00,000 रुपये
4,00,00,000 रुपये से ज्‍यादा = 1,00,00,000 रुपये

TAGS

Trending news