रिटर्न भरने से पहले समझ लें, कौन सा ITR फॉर्म है आपके लिए, गलती की तो होगी मुश्किल!
Advertisement

रिटर्न भरने से पहले समझ लें, कौन सा ITR फॉर्म है आपके लिए, गलती की तो होगी मुश्किल!

कोरोना महामारी (Coronavirus) को देखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. लेकिन आखिरी मौके पर रिटर्न भरने से अच्छा है आप इसका निपटारा वक्त से पहले कर लें. आखिरी पलों में आनन-फानन में ITR भरने से गलतियां होने की संभावना होती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) को देखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. लेकिन आखिरी मौके पर रिटर्न भरने से अच्छा है आप इसका निपटारा वक्त से पहले कर लें. आखिरी पलों में आनन-फानन में ITR भरने से गलतियां होने की संभावना होती है.

  1. ITR भरने से पहले जानें कौन सा फॉर्म आपके लिए है
  2. गलत ITR फॉर्म भरना भारी पड़ सकता है
  3. ITR के 7 फॉर्म होते हैं, अपनी आय स्रोत के हिसाब से चुनें 

अगर आप पहली बार इनकम टैक्स भरने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि आपको कौन सा ITR फॉर्म चुनना है. इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म 7 तरह के  होते हैं. अलग-अलग कैटेगरी के टैक्सपेयर्स को उनकी कैटेगरी के लिए तय फॉर्म भरना होता है. ये कैटेगरी टैक्सपेयर के स्टेटस, आय के स्रोत, कारोबार वगैरह से तय होती है. आपको बताते हैं सभी 7 ITR फॉर्म्स के बारे में...

ITR 1 सहज: यह फॉर्म उन लोगों के लिए जिनकी आमदनी 50 लाख रुपये सालाना से कम है. इन्हें सैलरी, पेंशन, एक हाउस प्रॉपर्टी और अन्य स्रोतों से आय मिलती है. कृषि आय 5000 रुपये तक है. 

ITR 2: यह फॉर्म उन व्यक्तियों और HUFs ( Hindu Undivided Family) के लिए है, जिन्हें बिजनेस या प्रोफेशन से हुए प्रॉफिट से आय होती है लेकिन ITR 1 के लिए योग्य नहीं हैं. ITR 1 में हर आय के स्रोत से  होने वाली कमाई 50 लाख से ज्यादा है. कैपिटल गेंस, एक से ज्यादा घर हैं, विदेश में संपत्ति है, विदेश से आय है. किसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर  हैं. 5000 रुपये से ज्यादा कृषि से आय है. 

ITR 3: यह उन व्यक्तियों और HUFs के लिए है, जिन्हें बिजनेस या प्रोफेशन से हुए प्रॉफिट से आय होती है लेकिन ITR 4 के लिए योग्य नहीं हैं. जिन्हें कोई प्रॉपर्टी या कोई इनवेस्टमेंट बेचकर कैपिटल गेन/लॉस हुआ हो. 

ITR 4 सुगम: यह फॉर्म उन व्यक्तियों, HUFs और फर्म्स (LLP के अलावा) के लिए है, जिन्हें भारत के नागरिक के निवासी के तौर पर 50 लाख रुपये तक की कुल आय होती है और जिन्हें ऐसे बिजनेस और प्रोफेशन से आय होती है, जो आयकर कानून के सेक्शन 44AD, 44ADA या 44AE के तहत कंप्यूटेड हैं. कैपिटल गेन्स से आय पाने वाले ITR 4 का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

ITR 5: व्यक्ति और HUF (ITR-1 से लेकर ITR 4 तक भरने वाले), कंपनी (ITR-6 भरने वाली) या चैरिटेबल ट्रस्ट/इंस्टीट्यूशंस (ITR-7 भरने वाले) से अलग टैक्सपेयर्स के लिए है. यानी ITR 5, ITR-4 के लिए योग्य पार्टनरशिप फर्म्स से अलग पार्टनरशिप फर्म्स के लिए, LLPs, एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स, बॉडी ऑफ इंडीविजुअल्स आदि ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए है, जिनके लिए कोई और फॉर्म लागू नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: 40 लाख रुपये टर्नओवर पर भी GST की छूट, रोजमर्रा की चीजें हुईं सस्ती, सरकार ने गिनाईं उपलब्धियां

ITR 6: आयकर कानूनू के सेक्शन 11 के तहत एग्जेंप्शन क्लेम करने वाली कंपनियों से अलग कंपनियों के लिए.

ITR 7: कंपनियों समेत उन व्यक्तियों के लिए जिन्हें केवल 139(4A) या 139(4B) या 139(4C) या 139(4D) के तहत रिटर्न फर्निश करने की जरूरत है.

LIVE TV

Trending news