कौन हैं ओम बिड़ला के बिजनेसमैन दामाद अनीश राजानी, संभालते हैं करोड़ों का कारोबार, खानदानी रईसों में होती है गिनती
Advertisement
trendingNow12514371

कौन हैं ओम बिड़ला के बिजनेसमैन दामाद अनीश राजानी, संभालते हैं करोड़ों का कारोबार, खानदानी रईसों में होती है गिनती

Who Is Om Birla Son-in-Law:  कोटा में सैकड़ों मेहमानों और दोस्तों-रिश्तेदारों की मौजूदगी में ओम बिड़ला की बेटी अंजली और अनीश राजानी ने सात फेरें लिए. राजस्थान के कारोबारी घराने से जुड़े अनीश दर्जनों कंपनियों की कमान संभालते हैं. 

कौन हैं ओम बिड़ला के बिजनेसमैन दामाद अनीश राजानी, संभालते हैं करोड़ों का कारोबार, खानदानी रईसों में होती है गिनती

Who is Om Birla Son In Law: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी की शादी हो गई. कोटा में सैकड़ों मेहमानों और दोस्तों-रिश्तेदारों की मौजूदगी में ओम बिड़ला की बेटी अंजली और अनीश राजानी ने सात फेरें लिए. अंजलि और अनीश की शादी समारोह से जुड़े कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं ओम बिड़ला के दामाद के धर्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ लोग उन्हें मुस्लिम धर्म से जुड़ा बताते रहे, जबकि वास्तविकता में अनीश सिंधी कारोबारी घराने से आते हैं. 

कौन हैं ओम बिड़ला के दामाद  

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की दो बेटियां हैं, जिसमें अंजली छोटी बेटी है. अंजलि ने अपने बिजनेसमैन दोस्त अनीश राजानी के साथ सात फेरे लिए हैं.पेशे से आईएएस अधिकारी अंजलि बिड़ला फिलहाल रेल मंत्रालय में  कार्यरत हैं. वहीं अनीस कोटा की बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अनीश का परिवार तेल के कारोबार से जुड़ा है. ओम बिड़ला के समधि नरेश राजानी की गिनती कोटा के बड़े उद्योगपतियों में होती है. उनका परिवार कई सालों से तेल के कारोबार के साथ जुड़ा है, समय के साथ कारोबार का विस्तार होता रहा है. अनीश परिवार के कारोबार को एक्सपेंशन कर रहे हैं.  अंजलि बिड़ला के साथ उनकी मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी.  शादी के बंधन में बंधी ओम बिरला की बेटी, दामाद अनीश राजानी को लेकर क्यों मच रहा बवाल?

इन कंपनियों के मालिक हैं ओम बिड़ला के दामाद  

ओम बिड़ला के दामाद अनीश राजानी के दामाद रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की जिम्मेदारी संभालते हैं. इन कंपनियों के निदेशक के तौर पर अनीश नियुक्त हैं.  इन कंपनियों की टोटल पेड ऑफ कैपिटल  2,300,000 रुपये है.  उनके नेटवर्थ को लेकर स्पष्ट आंकड़ें उपलब्ध नहीं है. कारोबार की तरह से उनकी चल-अचल संपत्तियां भी कोटा समेत राजस्थान के कई शहरों में फैली है. अनीश परिवार के कारोबार को धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ा रहे हैं. 

Trending news