WPI: सस्ती हो गई दालें और सब्जियां, ईंधन की कीमतों में भी आई गिरावट, जानें कितने गिरे रेट्स?
Advertisement
trendingNow11571634

WPI: सस्ती हो गई दालें और सब्जियां, ईंधन की कीमतों में भी आई गिरावट, जानें कितने गिरे रेट्स?

Vegetables Price Down: जनवरी महीने में महंगाई दर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. थोक महंगाई दर 24 महीनों के निचले लेवल पर पहुंच गई हैं. इसके साथ ही सब्जियों, दालों और ईंधन की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

WPI: सस्ती हो गई दालें और सब्जियां, ईंधन की कीमतों में भी आई गिरावट, जानें कितने गिरे रेट्स?

WPI Data in January 2023: देशभर में जनवरी महीने में थोक महंगाई दर (wholesale price index) में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2023 में महंगाई दर 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. मैन्युफैक्चरिंग वस्तुओं, ईंधन और बिजली कीमतों जनवरी महीने में गिरावट देखने को मिली है. जनवरी महीने में लगातार 8वें महीने थोक मुद्रास्फीति में गिरावट आई है.

कितनी घटी मुद्रास्फीति
आपको बता दें थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2022 में 4.95 फीसदी और जनवरी, 2022 में 13.68 फीसदी थी. खाद्य वस्तुओं की महंगाई हालांकि जनवरी में बढ़कर 2.38 फीसदी हो गई है. दिसंबर, 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 1.25 फीसदी घटी थी.

मंत्रालय ने जारी किया डाटा
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि जनवरी, 2023 में मुद्रास्फीति में गिरावट खनिज तेल, रसायन और उसके उत्पाद, कपड़ा, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और खाद्य उत्पादों के दाम घटने के कारण आई है. 

कितनी सस्ती हुई दाल-सब्जियां
समीक्षाधीन महीने में दालों की महंगाई 2.41 फीसदी थी, जबकि सब्जियां 26.48 फीसदी सस्ती हुईं. तिलहन की मुद्रास्फीति जनवरी, 2023 में 4.22 फीसदी घटी है. वहीं, ईंधन और बिजली क्षेत्र में महंगाई दिसंबर, 2022 में 18.09 फीसदी से कम होकर जनवरी, 2023 में 15.15 फीसदी रह गई है. विनिर्मित उत्पादों में यह 2.99 फीसदी रही जबकि दिसंबर, 2022 में यह 3.37 फीसदी रही थी

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news