खो गया ड्राइविंग लाइसेंस? अब घर बैठे करें डुप्लीकेट DL के लिए अप्लाई, देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11048638

खो गया ड्राइविंग लाइसेंस? अब घर बैठे करें डुप्लीकेट DL के लिए अप्लाई, देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ड्राइविंग लाइसेंस उन जरूरी दस्तावेजों में से एक है जिसकी जरूरत टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को चलाने के अलावा कई और दूसरी चीजों के लिए होती है. ऐसे में अगर आपका डीएल खो जाए तो तुरंत डुप्लिकेट डीएल निकालें. 

Driving License New Rules

नई दिल्ली: Driving License Rules: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules) से जुड़ी काम की खबर है. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे आसानी से दूसरा यानी डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. 

  1. Driving License के लिए टेस्ट का झंझट खत्म
  2. अब RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं 
  3. आसानी से प्राप्त करें डुप्लिकेट लाइसेंस 

ड्राइविंग लाइसेंस है अनिवार्य 

दरअसल, कई जगहों पर योजनाओं का लाभ लेने से लेकर आईडी प्रूफ के तौर पर भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है. अगर ऐसे में आपका ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस किसी वजह से खो जाता है या फट गया है तो सड़क पर गाड़ी निकालना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में, आप कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! ATM से कैश निकालने के बदल गए नियम, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) खो गया है तो सबसे पहले इसकी एफआईआर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराना होगा. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस पुराना हो गया है जो क्लियर नहीं है या फिर फट गया है, तो डुप्लीकेट के लिए आपको ओरिजनल सब्मिट करना होगा. इसके बाद, ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होता है.

इन आसान स्टेप को करें फॉलो 

- सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
- अब यहां मांगी हुई डिटेल्स भरें.
- इसके बाद, LLD फॉर्म को भरें.
- अब इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
- इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें.
- अब इस फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट्स को RTO ऑफिस में जमा कर दें.
- यह ऑनलाइन भी जमा कराए जा सकते हैं.
- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! 18 महीने के DA एरियर पर आया नया अपडेट

ऑफलाइन के लिए ये स्टेप करें फॉलो

- आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको जिस RTO की तरफ से ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था, सबसे पहले वहां जाएं.
- यहां आप LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट कर दें.
- इस फॉर्म के साथ विभाग की ओर से निर्धारित की गई फीस भी भर दें.
- इस पूरे प्रोसेस के बाद 30 दिनों में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपको मिल जाएगा.

रसीद रखें संभाल कर 

इस प्रक्रिया के बाद, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद जैसे ही आपका कागजी काम पूरा होगा, उस दौरान आपको एक रीसिप्ट भी मिलेगी. इसे संभाल लें क्योंकि जब आपके पास डुप्लीकेट DL पहुंचेगा उस समय आपको उसकी जरूरत होगी. या फिर डुप्लीकेट डीएल को आने में देरी हो जाती है तो उस रीसिप्ट से आप अपने डीएल का पता करवा सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news