Tina Dabi Favorite Movie: टीना डाबी की कलेक्टर के तौर पर यह पहली पोस्टिंग है. उन्हें यह जिम्मेदारी कुछ ही समय पहले मिली है. इससे पहले वह राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रही थीं.
Trending Photos
Tina Dabi Favorite Bollywood Actor: टीना डाबी को अब किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. टीना डाबी देश की सबसे ज्यादा चर्चित आईएएस में गिनी जाती हैं. क्या आप जानते हैं कि टीना डाबी को कौन से बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर पसंद हैं. टीना डाबी की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं. आज हम आपको टीना डाबी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ऐसी ही जानकारियां देने जा रहे हैं.
पहले टीना डाबी के करियर के बारे में थोड़ी जानकारी आपको दे देते हैं. टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अफसर हैं और अपने यूपीएससी के बैच की टॉपर भी रही हैं. इतना ही नहीं टीना डाबी को डॉक्टर कलाम से भी गोल्ड मेडल मिल चुका है. टीना डाबी राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं. इस समय वह राजस्थान के जैसलमेल जिला की कलेक्टर हैं. टीना डाबी की कलेक्टर के तौर पर यह पहली पोस्टिंग है. उन्हें यह जिम्मेदारी कुछ ही समय पहले मिली है. इससे पहले वह राज्य सरकार के अलग अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रही थीं.
अब टीना डाबी के पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते हैं उनके फेवरेट एक्टर्स की लिस्ट में शाहरुख खान, विन डीजल, अक्षय कुमार और आमिर खान शामिल हैं. वहीं टीना डाबी की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्मों में अंदाज अपना अपना, थ्री इडियट्स, ब्रेक के बाद, 2 स्टेट्स, कल हो न हो और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं हॉलीवुड फिल्मों में टाइटेनिक, पी.एस. आई लव यू, स्लमडॉग मिलेनियर, वॉट हप्पेंस इन वेगास और मिशन इंपोसिबल हैं.
टीना डाबी एमपी के भोपाल शहर की रहने वाली है. उनके पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल में महाप्रबंधक रहे हैं और उनकी मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी रही हैं. टीना डाबी ने इसी साल राजस्थान के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर