ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Advertisement
trendingNow12556377

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

AILET Result 2025: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की तरफ से ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

All India Law Entrance Test Result 2025: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर AILET 2025 का रिजल्ट देख सकते हैं. NLU दिल्ली ने रिजल्ट के साथ AILET 2025 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है.

AILET रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स

स्टेप 1: NLU दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर, AILET 2025 पोर्टल पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें.

स्टेप 3: अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा.

स्टेप 4: अब आप AILET 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका AILET 2025 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 6: आप रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

Direct Link: All India Law Entrance Test Result 2025

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "बीएएलएलबी (ऑनर्स) कार्यक्रम की मास्टर प्रश्न पुस्तिका के खंड "सी" (अर्थात प्रश्न संख्या 131, 132, 133, 134, 135, 143, 145, 146, 148, 149 और 150) में कुछ प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति थी. मास्टर प्रश्नों के उत्तर में गलती मास्टर प्रश्नों में अनुक्रमिक मुद्दों के कारण है, न कि प्रश्नों की सामग्री के कारण." 

एनएलयू दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट पर बीए एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम कार्यक्रमों के लिए निर्धारित काउंसलिंग शुरू कर दी है. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए एआईएलईटी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 13 दिसंबर, 2024 को शाम 6 बजे शुरू होने वाला है. उम्मीदवार 22 दिसंबर, 2024 तक AILET काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

NLU दिल्ली ने देशभर में B.A.LL.B.(ऑनर्स), LL.M/LL.M.-(IPR) और IP में M.A और Ph.D कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए 8 दिसंबर, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक AILET 2025 परीक्षा आयोजित की थी. ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट देश भर के 31 शहरों में 46 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.

Trending news