BPSC Result: बिहार के सारण जिले के रहने वाले पप्पू कुमार यादव ने इंटर तक की पढ़ाई गांव से ही की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी वाराणसी यूनिवर्सिटी से की. पप्पू यादव की नियुक्ति अब रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (RDO) पद पर होगी.
Trending Photos
Motivational Story from BPSC Result 2022: यह खबर उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो करियर में सफलता के लिए सुविधाओं को जरूरी बताते हैं. वो जो सुविधाएं न होने का रोना रोते हुए लड़ना छोड़ देते हैं और समझौता कर लेते हैं. दरअसल, बिहार के सारण जिले के पप्पू कुमार यादव ने हाल ही में आए बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की परीक्षा पास कर ऐसे कई युवाओं के सामने मिसाल पेश की है, जो गरीबी की वजह से पढ़ना छोड़ देते हैं. पप्पू कुमार यादव के पिता चाय बेचते हैं. घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है, लेकिन पप्पू ने अपना सपना नहीं छोड़ा, इसे पूरा करने के लिए दिन-रात लगे रहे. वहीं उनके पिता मनोज राय ने भी बेटे की पढ़ाई के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. आइए जानते हैं पप्पू कुमार यादव की सफलता की कहानी.
आरडीओ पद पर होगी तैनाती
पिछले दिनों सारण जिले के मढ़ौरा स्टेशन रोड पर रहने वाले पप्पू कुमार के बीपीएससी परीक्षा पास करने की खबर जैसे ही परिवार को मिली, घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. धीरे-धीरे पूरा इलाका जश्न मनाने लगा. पप्पू कुमार यादव ने इंटर तक की पढ़ाई मढ़ौरा से की है. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी वाराणसी यूनिवर्सिटी से की. पप्पू यादव की नियुक्ति अब रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर (RDO) पद पर होगी.
खुद ही की पढ़ाई
पप्पू कुमार यादव के घर की स्थिति ठीक नहीं थी. आर्थिक तंगी की वजह से वह कोचिंग नहीं ले पाए थे. शुरुआती शिक्षा लेने के बाद उन्होंने ग्रेजुशन के लिए वाराणसी जाने का फैसला किया, इस दौरान पिता ने पूरा सपोर्ट किया. जैसे-तैसे करके उन्होंने पप्पू की पढ़ाई का खर्चा उठाया. पप्पू ने भी अभाव को समझते हुए मन में जिद बना ली कि खुद से मेहनत करूंगा औऱ एक दिन कुछ ऐसा करूंगा जिससे पूरे परिवार का नाम रोशन हो. अपने सपने को सच करने के लिए वह जी-जान से जुट गए. अब जब उन्हें कामयाबी मिली है तो वह इसका श्रेय अपने परिवार को देते हैं.
दुकान पर आकर पिता को मिल रही बधाई
पप्पू कुमार यादव के पिता मनोज राय मढ़ौरा स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते हैं. जब उन्हें बेटे की इस कामयाबी की जानकारी मिली तो वह भावुक हो गए. रिजल्ट आने के बाद उनकी दुकान पर आकर कई गणमान्य और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि, जिस दिन रिजल्ट आया उस दिन मैं आम दिनों की तरह दुकान पर ही था. रात में पता चला कि बेटे का सेलेक्शन बीपीएससी में हो गया है. 25 साल से यहां चाय बेच रहा हूं, इसलिए बहुत लोग जानते हैं, जब उनको बेटे के बारे में पता चला तो वो भी आकर बधाई देने लगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर