BPSC TRE 3.0: कुल 87,774 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. बीपीएससी टीआरई 3.0 एग्जाम 2024 का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा.
Trending Photos
BPSC TRE 3.0 Registration: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के तहत कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 और कक्षा 9 से 10 के लिए स्पेशल स्कूल टीचर के पदों के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर 26 फरवरी, 2024 तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इस लेख में नीचे रजिस्ट्रेशन विंडो के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है.
BPSC TRE 3.0 Registration: बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर, TRE 3.0 आवेदन के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, यहां आप रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: इसके बाद आप अपनी डिटेल वेरीफाई करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: अंत में आप एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यहां देखें परीक्षा तारीखें
कुल 87,774 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. बीपीएससी टीआरई 3.0 एग्जाम 2024 का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा.
आयु सीमा
माध्यमिक (कक्षा 9, 10), सीनियर माध्यमिक (कक्षा 11, 12) और एससी, एसटी कल्याण स्कूलों (कक्षा 6-12) को छोड़कर, सभी वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. वहीं बाकी सभी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है. आयु सीमा की गणना 01.08.2023 से की जाएगी. ऊपरी आयु सीमा की बात करें तो अनारक्षित पुरुष के लिए 37 साल, ओबीसी, बीसी, यूआर महिला के लिए 40 साल और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
मेरिट लिस्ट के लिए विचार किए जाने के लिए उम्मीदवारों को भाषा सेक्शन क्वालिफाई करना होगा. सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी दिशानिर्देशों का पालन करता है. आवेदन की आखिरी तारीख पात्रता के लिए कटऑफ तारीख के अनुरूप है, इसके लिए उम्मीदवारों को B.Ed, D.El.Ed, CTET, या STET (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) के रिजल्ट घोषित करने होंगे.