CTET 2022 Notification: सीटेट की परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित होनी है. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.
Trending Photos
CTET 2022 Notification Update: टीचिंग में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को सेंट्रल या स्टेट लेवल के टेस्ट से गुजरना पड़ता है. इनमें एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) होती है, जो साल में 2 बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय और राज्यों की शिक्षक भर्ती में शामिल होने के योग्य हो जाते हैं. इस साल यह परीक्षा जुलाई 2022 में होनी है और इसी महीने इसके लिए आवेदन शुरू होने की उम्मीद है. इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है और जल्द ही सीटेट का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इसके लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से जुड़े रहें.
सीटेट (CTET) की तरह कई राज्यों की अपनी अलग पात्रता परीक्षा होती है. उत्तर प्रदेश में UP TET होती है. इन परीक्षाओं में एक जैसा सिलेबस ही आता है, लेकिन राज्य की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार उसी राज्य की शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते हैं. केंद्रीय पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्ती के अलावा राज्यों की भर्ती में भी शामिल हो सकते हैं. सीटेट परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं. सीटीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जो लाइफटाइम के लिए वैलिड होता है.
सीबीएसई उन लोगों के लिए सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है, जो कक्षा 1-8 से पढ़ाना चाहते हैं. CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. सीटेट का पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जो कक्षा 1-5 तक पढ़ाने के योग्य होते हैं और इसके लिए उनके पास जरूरी डिप्लोमा होता है. पेपर 2 उनके लिए है, जो कक्षा 6-8 तक पढ़ाना चाहते हैं और उनके पास जरूरी डिग्री है. जो उम्मीदवार कक्षा 1-8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर में हिस्सा लेने की छूट होती है.
यह भी पढ़ेंः NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन ने मिडवाइफरी एजुकेटर के तमाम पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल